बुलंद केसरी न्यूज, फिरोजपुरः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत Punjab Police को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब Police ने कार्रवाई करते हुए Pakistan से heroin मंगवाकर आगे सप्लाई करने वाले 2 आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से Police ने 500 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सुखचैन सिंह के तौर पर हुई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए SP Investigation Firozpur Shri Randhir Kumar ने बताया कि थाना Guruharsahay की Police ने Inspector Gurjant Singh के नेतृत्व में BSF के साथ मिलकर पुल नहर छिंबे वाला के Area में नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान उन्हें यह सूचना मिली कि सुखचैन सिंह और मंगल सिंह वासी गांव छांगा राय हिठाड़ के Pakistani तस्करों के साथ संबंध हैं और यह दोनों नशा तस्कर Pakistan से हेरोइन मंगवाकर आगे supply करने का धंधा करते हैं। सूचना के आधार पर police party द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए सुखचैन सिंह को गिरफ्तार किया गया, जिसकी तलाशी लेने पर Police को 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
SP Investigation Firozpur ने बताया कि दूसरी तरफ SHO Inspector Bachchan सिंह के नेतृत्व में जब थाना Ghall Khurd की Police party गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की checking करते हुए Firozshah से आगे ड्रेन पुल के पास पहुंची तो Police party को एक Activa पर 2 व्यक्ति आते दिखाई दिए। शक के आधार पर Police ने Activa सवार युवकों को रोककर जब उनकी तलाशी ली तो तलाशी के दौरान उनके पास 150 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। Police ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान जितेंद्र सिंह निवासी नौरंग के सियाल और छिंदर सिंह निवासी सोढ़ी नगर के तौर पर हुई है।
Randhir Kumar ने बताया कि बताया कि पकड़े गए नशा तस्करों के खिलाफ थाना Guruharsahay और थाना Ghall Khurd में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पकड़ी गई heroin की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए की बताई जा रही है।
Crime News, Big success, Punjab Police, 2 drug smugglers, including, heroin, worth crores, of rupees, arrested
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.