IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923.
बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधर : महानगर के अंतर्गत आते leather complex के पास स्थित गंदे नाले पर बीते दिन बुधवार सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला था, जिसके बाद Police ने जांच के बाद मृतक की पहचान अंकुल कुमार (17) निवासी राज नगर (कबाड़ी वाली गली) के रूप में की गई है। बता दें कि मृतक की गर्दन और मुंह पर तेजधार हथियारों से वार किये गए थे। जिसके बाद मृतक के परिवार ने पांचों पर हत्या का शक जताया था।
Police ने जांच के बाद मामला ट्रेस कर आरोपियों की पहचान कर ली है। राहुल मल्ली, साहिल, लक्की, हनी वर्मा और अनुराग के खिलाफ Murder case registered किया गया है। हालांकि, अभी इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। अंकुल परिवार का इकलौता बेटा था।
मिली जानकारी अनुसार leather complex के पास गंदे नाले के नजदीक राहगीर ने सुबह करीब सवा 9 बजे एक शव पड़ा देखा। इसके बाद मामले की जानकारी police control room में दी गई। सूचना के बाद
Thana Basti Bawa Khel Police Station मौके पर पहुंची।
इस दौरान पुलिस को शव के आसपास काफी खून बिखरा मिला। आरोपियों ने अंकुल की गर्दन पर किसी तीखी चीज से वार किया था। जिसके बाद पुलिस ने आसपास लगे cctv cameras खंगालने शुरू किए। इस दौरान Police को एक सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें करीब 5 संदिग्ध युवक नजर आ रहे हैं। हालांकि, इसे लेकर अभी पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया है।
वहीं इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना बस्ती बावा खेल के SHO Rajesh Kumar Thakur ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि उक्त युवक की हत्या कर शव यहां पर फेंका गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। केस Police ने परिवार के बयान दर्ज किए थे। उन्होंने बताया कि अंकुल मंगलवार को शाम करीब सात बजे घर से निकला था। जिसके बाद से उसका कोई अता पता नहीं था। सुबह करीब 9 बजे पुलिस को सूचना मिली कि वहां पर उक्त युवक का शव मिला है। अंकुल प्रवासी परिवार से संबंध रखता है।
इस मौके मृतक अंकुल की मां विनीत बताया कि बिहार की रहने वाली एक लड़की के साथ अंकुल की दोस्ती थी। बुधवार को सुबह करीब सात बजे उक्त लड़की का छोटा भाई उनके घर पर आया था। जिसने अंकुल के बारे में पूछा। मगर वह घर पर नहीं था। जिसके बाद वह चला गया था। .
Crime News, Case, murder, a minor, police, identified, the accused, arrest, may happen, soon!
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.