https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः महानगर के अंतर्गत आते जमशेर खास में उस वक्त दहशत फैल गई, जब शादी से लौट रहे 2 सगे भाईयों सहित 3 युवकों पर करीब 15 हमलावरों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक युवक की नाक भी कट गई है। जबकि एक को मामूली चोटें आई हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची Police ने घायलों को उपचार के लिए Hospital में भर्ती करवा दिया है। वहीं हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना में जख्मी हुए जमशेर खास के रहने वाले रंजीत सिंह ने बताया कि वह अपने भाई मंगा और सागर के साथ सोमवार को रात शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे। देर रात जब वह शादी अटैंड कर वापस लौटने लगे तो कुछ आरोपियों ने उनका पीछा शुरू कर दिया।
कुछ दूर पहुंचते ही आरोपियों ने पीड़ित की Bike को पीछे से Car से टक्कर मार दी। जिससे वह रोड पर गिर गए। जिसके बाद 15 के करीब हमलावरों ने तीन युवकों पर तेजधार हथियारों और रॉड से हमला करना शुरू कर दिया।
इस हमले के दौरान दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि एक को मामूली चोटें आई हैं। जानकारी मिली है कि एक तेजधार हथियार से एक युवक की नाक काट दी गई। घायलों को इलाज के लिए Jalandhar के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। वहीं इस घटना के बाद इलाके के लोग सहम गए हैं।
पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि उक्त आरोपी जाते जाते उनके दो i-phones और एक phones व Gold की चेन अपने साथ ले गए। उन्होंने कहा कि आरोपियों के साथ कुछ दिन पहले मामूली बहस हुई थी। जिसके बाद देर रात आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। आरोपी एक Innova और एक i-20 car पर सवार होकर आए थे।
Crime News, Deadly attack, on 3 youths, including, two brothers, returning from marriage, 15 attackers, surrounded, them and carried, out the crime
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.