बुलंद केसरी न्यूज, रुद्रपुर : उत्तराखंड के अंतर्गत आते रुद्रपुर के इलाके ऊधम सिंह नगर में स्थित गुरुद्वारा साहिब में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां bike पर सवार होकर आए दो अज्ञात हमलावरों ने Dera Chief Nanakmatta बाबा तरसेम सिंह (60) की गोलियां मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाबा तरसेम सिंह के शव को कब्जे में लेकर post mortem लिए hospital की मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं हमलवारों की तलाश शुरू कर दी है।
वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे DIG Yogendra Rawat ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और Police टीमों को हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
मिली जानकरी के अनुसार, Motorcycle से आए अज्ञात हमलावर ने कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह को गोली मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल तरसेम सिंह को इलाज के लिए खटीमा के निजी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। अस्पताल में तरसेम सिंह को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। हत्या की वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मची है।
वहीं इस संबंध में SSP Manjunath TC का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। Police ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही हमलावर की तलाश में टीमों को लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार, नानकमत्ता में डेरा प्रमुख तरसेम सिंह को हमलावरों ने तीन सेकेंड में दो गोली मारी थी। हमलावर cctv footage में कैद हुए है। बाइक पर पीछे बैठे हमलावर ने दो गोली मारी।
घटनास्थल से सुबूत जुटाने के लिए forensic expert की टीम मौके पर है। उत्तराखंड Police का कहना है कि नानकमत्ता गुरुद्वारा कार सेवा प्रमुख की हत्या और जांच के लिए एसआईटी की टीम गठित की गई है। नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि गुरुद्वारा श्री Nanakmatta साहिब के डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई । भाजपा राज में डेरा प्रमुख भी सुरक्षित नहीं हैं।
Crime News, Dera chief, Nanakmatta, Baba Tarsem Singh ,shot dead, Gurudwara, by unknown, bike riders.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.