बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः महानगर में बेखौफ लुटेरों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है आए दिन चोर-चोरी लूटपाट और छीनाझपटी जैसी वारदातों को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला आज सुबह दिन चढ़ते ही शहर के अधीन आते Kishanpura Chowk के पास स्थित Medical Shop से सामने आया है।
यहां लुटेरों ने 5 बजे के करीब Medical Shop को निशाना बनाते हुए वहां से गल्ले में पड़ी 18 हजार रूपए की नकदी ले फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि उक्त घटना वहां लगे cctv cameras में कैद हो गई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए Health Care Trending Medical Shop के मालिक ने बताया कि चोरों ने सुबह 5 बजे दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि cctv cameras में साफ दिखाई दे रहा है कि सफेद रंग की swift car से 2 नकाबपोश लुटेरे दुकान का शटर तोड़ कर अंदर दाखिल हुए और तिजौरी में पड़ी करीब 18 हजार रूपए की नकदी ले वहां से फरार हो गए।
वहीं, मौके पर पहुंची Police ने cctv footage को अपने कब्जे में लेकर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। Police अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही उक्त लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Crime News, Fearless robbers, attacked, medical shop, early in the morning, escaped, with cash, worth Rs 18,000
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.