बुलंद केसरी न्यूज, कपूरथला: Punjab में बेखौफ अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है आए दिन अपराधी तेजधार हथियारों से हत्या और गोलीबारी जैसी वारदातों को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला बीती देर शाम Kapurthala के अधीन आते Masjid Chowk के पास से सामने आया है, जब यहां कुछ नकाबपोश हमलावरों ने एक युवक पर तेजधार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने शव को कब्जे में लेकर Postmortem के लिए hospital की मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक की पहचान Harpreet Singh उर्फ बंटी वासी नजदीक Shehnai Palace के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक travel agency का काम करता था।
इस संबंधी जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद लोगो ने Police को बताया कि बीती देर शाम उक्त युवक पर नकाबपोश हमलावरों ने किरच और तेजधार हथियारों से हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल हुए युवक को तुरंत उपचार के लिए hospital ले जाया गया लेकिन जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले की जांच कर रहे मौके पर पहुंचे DSP Harpreet Singh ने बताया कि मौके पर पहुंची Police द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे CCTV cameras की footage खंगाली जा रही है। DSP ने कहा कि Police team ने प्राथमिक जांच में मृतक के Mobile phone से कुछ details एकत्र की है जिसके आधार पर भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Crime News, Fearless robbers, attacked, young man, sharp weapon, died
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.