IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, कपूरथलाः Crime News: जिले में लगातार हो रही लूटपाट की घटनाओं के कारण जहां लोगों में दहशत पाई जा रही है। वहीं लुटेरे लगातार वारदातों को अंजाम देकर Police के सामने चुनौती पेश कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रविवार देर रात उस वक्त सामने आया, जब लुटेरों ने एक Petrol pump कर्मी पर दातर से हमला कर उससे करीब 10 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची Police ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। वहीं घायल को Petrol pump मालिक द्वारा सिविल अस्पताल के emergency ward में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। इस घटना की CCTV फुटेज भी सामने आई है।
पुलिस को दिये बयानों में Petrol pump के मालिक करण प्रताप सिंह ने बताया कि सेल्समैन गुड्डू ने उनको बताया कि Petrol pump पर कुछ युवक आए और वह उनके दवारा बहस के बाद वह चले गए। लेकिन बाद में देर रात लगभग साढ़े 9 बजे गुड्डु Bread खरीदने जाने लगा तो उन दोनों युवकों ने pump पर आकर उस पर दातर से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद पास मौजूद Petrol pump की कलेक्शन के लगभग 10 हज़ार रूपए लूट कर भाग गए। वहीं लूट की यह पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई।
करण प्रताप सिंह ने बताया कि जब उन्हें वारदात की जानकारी मिली तो वह pump पर आए और घायल युवक को उपचार के लिए civil hospital के emergency ward में भर्ती करवाया। जहां ड्यूटी डॉ हरसिमरन कौर द्वारा उनका उपचार किया गया।
वहीं उन्होंने इस लूट की वारदात की सूचना तुरंत Police को दे दी, Police ने मालिक के बयानों पर अज्ञात robbers के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है। Police ने मौके से CCTV फुटेज को कब्जे में लेकर खंगाल रही है।
Crime News, Robbers, who came, on bike, beat, a petrol pump, worker, and, looted, Rs 10,000, police, engaged, investigation.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.