https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधरः पंजाब में बेखौफ लुटेरों के हौंसले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं आए दिन चोर-चोरी लूटपाट और छीनाझपटी जैसी वारदातों को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला Nakodar के Thana Sadar के अधीन आते Kang Sahabu Village स्थित Petrol pump से सामने आया है।
जहां बाइक सवार लुटेरों ने बंदूक की नोक पर Petrol pump से 2 लाख रुपए लूट मौके से फरार हो गए। लूट की यह सारी घटना वहां लगे cctv cameras में कैद हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंधी जानकारी देते Petrol pump के मालिक Surjit Gupta ने बताया कि वह रोजाना की तरह अपने दफ्तर में बैठकर दिनभर की सेल का हिसाब-किताब कर रहे थे कि इस दौरान एक बाइक पर चार हथियारबंद लुटेरे आए और बंदूक की नोक पर pump के कारिदों से कैश लेकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि लुटेरे बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर आए थे। pump मालिक ने बताया कि तीन आरोपियों में से दो के हाथ में पिस्तौल और तीसरे के हाथ में तेजधार हथियार था।
वहीं, Thana Sadar Nakodar के Incharge Yadvinder Singh ने कहा कि मौके पर पहुंची Police ने cctv footage को अपने कब्जे में लेकर अज्ञात लुटेरों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Crime News, Terror, fearless robbers, raided, petrol pump, gunpoint, looted, Rs 2 lakhs, absconding
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.