https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधरः Jalandhar Crime: महानगर के अंतर्गत आते Adampur से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक बदमाश जिसे Police ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया था Police को चकमा देकर फरार हो गया। हालांकि कोई भी Police officer इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है। वहीं फरार आरोपी की पहचान राजा अंबरसरिया के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी की तलाश में छापामारी कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार Jalandhar Dehat Police की CIA स्टाफ की टीम ने गुरुवार को उसे गिरफ्तार किया था और राजा अंबरसरिया गुरुवार को रात थाना आदमपुर में ही था। आरोपी हाईवे-लुटेरा गैंग का सरगना था। इस दौरान थाना आदमपुर के एसएचओ मनजीत सिंह छुट्टी पर थे।
Staff की लापरवाही से उक्त आरोपी शुक्रवार को थाने से फरार हो गया। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी द्वारा Jalandhar-Hoshiarpur Highway से एक कार लूटी गई थी। जिसमें बैठ कर वह फरार हो गया था। उस गाड़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। Police Amritsar सहित विभिन्न border area पर सर्च कर रही है। ताकि उसका पता चल सके।
बता दें कि आरोपी को Jalandhar Dehat की सीआईए स्टाफ की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद सीआईए की टीम ने आरोपी थाना Adampur की पुलिस को सौंप दिया था। क्योंकि आरोपी के खिलाफ थाना आदमपुर में केस दर्ज हुआ था। Police को आरोपी का करीब तीन दिनों का police remand मिला था। आज आरोपी को दोबारा कोर्ट में पेश करना था। मगर उससे पहले आरोपी फरार हो गया। थाना Adampur की Police ने उक्त आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, उसकी तलाश जारी है।
जिक्रोयग्य है कि जालंधर देहात की सीआईए स्टाफ की टीम ने अंबरसरिया को गिरफ्तार किया था। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने अमृतसर के गांव लहौरी मल्ल में रेड की थी। उसके घर से पुलिस को एक आईफोन-15 प्रो, एक अन्य फोन, स्मार्ट वॉच और चांदी के गहने बरामद किए थे।
वहीं आरोपी के एक साथी गुरविंदर सिंह उर्फ लल्लू सुनियारा के लिंक Pakistani smugglers के साथ थे। इस पर जब Police ने जांच शुरू की तो पता चला कि राजा भी उन्हीं तस्करों के लिंक में थे। Cia Staf की टीम ने आरोपी से एक पिस्टल, 5 मैगजीन-कारतूस, करीब 400 ग्राम हेरोइन बरामद की थी।
Crime News, The leader, the highway, robber, gang, ran away, the police, station, the notorious, smuggler, absconded, created, panic, the police station.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.