https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–
बुलंद केसरी ब्यूरो, लुधियानाः Crime News: महानगर में आए दिन हो रही लूटपाट और चोरी की घटनाओं के कारण जहां लोगों में दहशत पाई जा रही है, वहीं इससे दुखी होकर लोग अब खुद Police का साथ देते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला महानगर में उस वक्त सामने आया जब एक महानगर में एक कार सवार ने राहगीर से लुटेरों द्वारा स्नेचिंग की घटना को देखा तो पास ही स्थित police कर्मियों को अपनी Car में बिठाकर मौके पर लेकर जा रहा था कि रास्ते में एक Endeavor Car ने उसकी कार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं कार में सवार एक ASI तथा अन्य police कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची police ने Endeavor Car चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मरने वाले मृतक युवक की पहचान हरदीप सिंह विक्की निवासी हरदीप शेरपुर के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार जानकारी देते हुए मृतक हरदीप की Sister Jaspreet Kaur ने कहा कि उसके भाई DTDC courier कारोबारी था। रात को वह अपने साथी राहुल के साथ काम निपटा कर घर वापस जा रहा था। इस दौरान ढोलेवाल पुल पर कुछ बदमाश एक राहगीर को लूट रहे थे। हरदीप राहगीर की मदद करने के लिए Janakpuri Chowki गया। मौके पर वह ASI जसबीर सिंह को अपनी गाड़ी में ले जाकर लुटेरों को पकड़वाने और मौका दिखाने के लिए Dholewal Bridge पर पहुंचा।
इसी दौरान अचानक से Bus Stand की तरफ से तेज-रफ्तार Endeavor Car ने उन्हें टक्कर मार दी। गाड़ी इतनी तेज-रफ्तार से थी कि पहले वह डिवाइडर से टकराई और स्टीयरिंग का संतुलन बिगड़ जाने के बाद गाड़ी वेन्यू से टकराई। जिससे हरदीप की दोनों टांगें टूट गईं। internal bleeding होने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि, ASI जसबीर सिंह के सिर में गंभीर चोट आई हैं। हरदीप के साथी राहुल की भी दोनों टांगें टूट गई हैं। राहुल CMC hospital में दाखिल करवाया है।
वहीं मृतक के साथी घायल राहुल ने हरदीप के परिवार के सदस्यों को बताया कि मौके पर Endeavor Car गाड़ी की
sunroof खोल कर बाहर निकला। वह मौके से audi car में फरार हुआ है। थाना डिवीजन नंबर 2 के अधीन पड़ती
Chowki Janakpuri के इंचार्ज कपिल ने कहा कि परिवार के बयानों पर मामला दर्ज किया जा रहा है।
हादसे में क्षतिग्रस्त दोनों कारों को कब्जे में ले लिया है। Police लिस कर्मी की हालत थोड़ी स्थिर है। जिस व्यक्ति से स्नैचिंग हो रही थी उसकी अभी पहचान नहीं हो पाई। मामले की जांच जारी है।
Crime News, The young ,man, took, the police, his car, save, the pedestrian, from the, robbers, died, a collision, with Endeavor, the way, ASI serious,
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.