IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, लुधियानाः Punjab Crime: महानगर के अंतर्गत आते ढंडारी खुर्द में स्थित दुर्गा कालोनी में सोमवार देर रात एक मामूली विवाद के बाद 3 युवकों ने एक युवक की चाकू घोंप कर बेरहमी से घायल कर दिया जिसे लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल में लेकर गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची Police ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर post mortem के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक की पहचान गुरप्रीत के रूप में हुई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए अमनप्रीत सिंह ने बताया कि सोमवार की देर रात 9.30 बजे जूस पीने गया था। इसी दौरान एक एक्टिवा पर तीन युवक पहुंचे। Activa अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान वह और वहां खड़ा एक अन्य अन्य व्यक्ति हंसने लगे। जिससे गुस्साएं तीनों युवकों ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
इतने में एक युवक ने उसे आकर पकड़ लिया और उससे मारपीट की। इतने में उसके बेटे ने तुरंत घर जाकर उसकी पत्नी और भाई को घटना की जानकारी दी। भाभी के साथ मौके पर गुरप्रीत भी भाई को बदमाशों से बचाने आ गया। इस आपा धापी में बदमाशों ने उसे घेर लिया और उस पर खंजर से वार किए।
पीड़ित ने बताया कि 3 बदमाशों ने उसके बड़े भाई के सीने में बीच बाजार करीब 1 मिनट तक खंजर घोंपते रहे। बाद में लहूलुहान हालत में गुरप्रीत सिंह को civil hospital पहुंचाया गया, जहां doctors ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस छानबीन में लगी है।
Amanpreet मुताबिक जब तक वह अपने भाई को बचाने की कोशिश करता तब तक बदमाश Activa पर फरार हो गए। पीड़ितों ने घटना की जानकारी ढंडारी पुलिस चौकी में दी। देर रात पीड़ित के परिजनों ने ढंडारी पुलिस चौकी में भी हंगामा किया। उधर, इस मामले में police आरोपियों की तालाश में जुटी हुई है।
जिक्रयोग्य है कि महानगर में आए दिन हो रही लूटपाट, गैंगरेप, चोरी की घटनाओं के बाद सरेआम जूस की रेहड़ी के पास बीच बाजार बदमाशों ने हत्याकांड को अंजाम देने से police और प्रशासन के सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल रही है और लोगों में दहशत फैल गई है, वहीं लोग police administration पर सवाल उठा रहे हैं।
Crime News, There was , dispute ,over laughing, 3 miscreants, brutally, murdered, a young, man, stabbing, him in his chest.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.