IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200
बलंद केसरी ब्यूरो, लुधियानाः Crime News: महानगर के अंतर्गत आते घंटाघर के साथ बने ब्रिज पर अपनी जान जोखिम डालकर रील बनाते हुए एक युवती सहित चार इंफ्लुएंसर्स को गिरफ्तार किया है। पकड़े जाने के बाद युवती के पिता ने पुलिस से माफी मांग आगे से ऐसा न करने का भरोसा देने के बाद पुलिस ने युवती को छोड़ दिया, जबकि 3 युवकों को पुलिस देर रात थाने ले आई। बता दें कि इस ब्रिज पर रोजाना 50 से 70 इन्फ्लुएंसर्स अपनी जान जोखिम में डालकर वीडियो बनाते हैं। वहीं पुलिस उन्हें ऐसा करने से लगातार रोक रही है।
मिली जानकारी के अनुसार Police को किसी ने सूचना दी थी कि कुछ लोग कुछ लोग जान हथेली पर रख घंटा घर के सामने बने पुल पर वीडियोग्राफी कर रहे हैं। इस पर थाना कोतवाली के SHO गगनदीप सिंह ने मौके पर पीसीआर का दस्ता भेजा तथा पुलिस ने पुल के दोनों तरफ से घेरा डाल वीडियो बना रहे युवकों को दबोच लिया और पुलिस देर रात पकड़े गए युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले आई।
वहीं इस संबंध में Policeअधिकारियों का कहना है कई वाहन चालकों को पुलिस कर्मचारी सड़क पर वीडियोग्राफी करते से रोकती भी हैं। कई बार लोगों को रील बनाते समय खदेड़ा भी जाता है। आने वाले समय में सड़कों पर वीडियोग्राफी करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
सोशल मीडिया पर 15 सेकेंड के फेम के लिए युवक हाईवे पर जान हथेली पर रख वीडियोग्राफी कर रहे हैं। शहर में कई ऐसे स्थल है जहां इस तरह से वीडियोग्राफी हो रही है। नाम न छापने की शर्त पर युवक ने बताया कि आज कोई पहली बार नहीं अकसर वह लोग रात के समय सड़कों पर रील्स बनाते हैं। इस तरह रील्स बनाने के बाद जब वह उसे पोस्ट करते हैं तो बड़ी संख्या में उन्हें लाइक और कमेंट्स मिलते हैं।
वहीं इस संबंध में psychiatrist डॉ. नरेश बंसल का कहना है कि 4 फॉर्मूले से जान सकते हैं कि आपके बच्चों में भी इस तरह की लत है। इसके लिए 4C (क्रेविंग, कंट्रोल, कम्पल्शन, कॉन्सिक्वेंस) का फॉर्मूला है। क्रेविंग यानी तलब, क्या बेचैन हो जाते हैं। कंट्रोल यानी जरूरत से ज्यादा समय तो नहीं दे रहे। कम्पल्शन यानी हम तो किसी सूरत में, किसी भी हाल में ये काम करेंगे। कॉन्सिक्वेंस- पता है नुकसान होगा, फिर भी करेंगे।
अगर इसमें 2 पैरामीटर पर भी कोई खुद को पाता है तो इसका मतलब है कि उसे तुरंत सतर्क होने की जरूरत है। तीसरा लक्षण भी अगर किसी में दिखता है, तो इसका मतलब है कि उसे डॉक्टर से सलाह की जरूरत है। चौथा लक्षण खतरनाक फेज माना जाता है और इस दौरान बच्चे जान को भी खतरे में डालकर काम करते हैं।
इससे बचने के लिए स्कूल लेवल से बच्चों की काउंसिलिंग करना जरूरी है। बच्चों को रील बनाते समय हुए हादसों की वीडियो दिखाई जाए कि इस तरह की घटनाएं क्यों घटित होती हैं। बच्चों का सोशल मीडिया को लेकर विजन क्लियर किया जाए कि सोशल मीडिया है क्या? बच्चों को रील और रियल लाइफ के बारे में जानकारी देते रहे।
Crime News, They were, making, reels, on Ghantaghar, Bridge, putting, themselves risk, police arrested, 4 influencers, including, a girl.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.