https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–52192
बुलंद केसरी न्यूज, चंडीगढ़: बीते दिन गोवा में Punjab के पूर्व Chief Minister Prakash Singh Badal के चचेरे भाई नरोत्तम सिंह ढिल्लों की Goa में हत्या के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने बड़ी कामयाबी प्राप्त की है। जिसके तहत Police ने एक लड़की और उसके प्रेमी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। Maharashtra Police
ने दोनों आरोपियों को court में पेश कर रिमांड पर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नीतू निवासी भोपाल तथा जतिंदर निवासी भोपाल के रूप में हुई है।
Maharashtra Police की प्राथमिक पूछताछ में लड़की ने माना कि social media platform instagram पर गोवा में रहने वाले 77 वर्षीय निम्स ढिल्लों से उसकी बातचीत शुरू हुई थी। Instagram
पर ही निम्स ने मैसेज करके उसे Goa आने और बंगले में ठहरने का निमंत्रण दिया था। निम्स के बुलाने पर लड़की अपने दो अन्य दोस्तों के साथ उससे मिलने के लिए गोवा आ गई। उक्त प्रेमी जोड़ा शनिवार रात करीब 11 बजे ढिल्लों के घर पहुंचा था।
वहीं आरोपी लड़की ने पूछताछ में बताया कि 4 फरवरी, शनिवार रात करीब 3 बजे निम्स ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी। इसी के बाद दोनों के बीच विवाद हुआ और तीनों ने मिलकर हत्या कर दी। बुजुर्ग की मौत के बाद लड़की और उसके दोनों दोस्त वहां से भाग गए। आरोपी जाते-जाते ढिल्लों के गले में पहनी हुई सोने की चेन और कड़ा सहित 45 लाख का सामान लूट कर ले गए थे।
Police ने शव का Postmortem करवा दिया है। जबकि महिला सहित 4 आरोपियों के खिलाफ हत्या, लूट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
जिक्रोयग्य है कि Goa Police ने बताया कि Goa में नरोत्तम अकेले रहते थे। वह वहां पर होटल्स और रिजॉर्ट के मालिक थे। साल 2016 में नरोत्तम ने 3 विला खरीदे थे। नरोत्तम ढिल्लों गोवा में एक नामी कारोबारी थे। जिस एरिया में उनका विला है, वो एरिया रईसों के लिए मशहूर है।
उक्त एरिया में ढिल्लों के 3 villas हैं। जिसमें से एक जो सबसे शानदार बना था, उसमें ढिल्लों खुद रहते थे। वहीं, दो विला को वह किराए पर देते थे। बतौर गेस्ट के तौर पर ढिल्लों के घर पर आरोपी लड़की और उसका प्रेमी आए थे।
Crime News, Two, accused ,including, a woman, arrested, the murder, former, CM Badal’s, cousin.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.