IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888
बुलंद केसरी ब्यूरो, अमृतसरः लोहड़ी की धूम और पतंगबाजी के दौरान हुए विवाद में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर postmortem के लिए hospital की mortuary में रखवा दिया है। वहीं हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक की पहचान विकास (27) के रूप में हुई है। वहीं मृतक के परिजनों ने अपने पड़ोसियों पर पीट-पीट कर हत्या का आरोप लगाया गया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि पड़ोस में रह रहे बॉबी की नई शादी हुई थी और ये उसकी पहली लोहड़ी थी। बॉबी ने विकास को अपनी छत पर बुला लिया। वहां खाने-पीने व डीजे का इंतजाम किया गया था इसी दौरान दोनों पड़ोसी एक ही छत पर पतंग उड़ा रहे थे। पूरा दिन दोनों ने एक साथ पतंग उड़ाई, शराब भी पी और डीजे पर डांस भी किया। लेकिन इसी बीच दोनों का झगड़ा हो गया।
सारा दिन विकास उनकी छत पर रहा तथा रात को पड़ोसी उसे घर पर चुपचाप बिस्तर पर छोड़ गए। जब सुबह परिवार ने तकरीबन 6 बजे विकास को उठाया तो वे उठा ही नहीं। जिसके बाद परिवार ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
मृतक के परिवार ने बताया कि उन्होने जब विकास को देखा तो उसके शरीर पर चोटों के निशान हैं। चेहरे पर भी काफी चोटें हैं। साफ है कि उसे बुरी तरह से पीटा गया है। पुलिस ने बॉबी के परिवार पर आरोप लगा हैं और कार्रवाई की मांग की है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके व बॉबी के परिवार के साथ जमीन को लेकर विवाद हुआ था लेकिन तकरीबन डेढ़ साल पहले इसे लेकर राजीनामा हो गया था। हो सकता है कि बॉबी के परिवार ने उस समय की खुन्नस भी विकास के साथ निकाली हो। विकास की मौत के बाद अब उसकी विधवा मां ही बची है। अपनी एक मात्र बहन का वे अकेला भाई था, जिसकी शादी हो चुकी है।
Police ने घटना के बाद जांच शुरू कर दी है। वहीं मामले की जांच के लिए फिलहाल बॉबी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, परिवार के बयानों को कलमबंद कर लिया गया है। postmortem report के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।
Crime, Young man, brutally, beaten, over a dispute, kite flying, young man, did not, get up, bed, morning, family members, accused, neighbors of murder
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.