बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः Lok Sabha Elections को लेकर आदर्श Election आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसके साथ ही सभी जिलों में DC द्वारा राजनीतिक hoarding board उतारने के आदेश जारी किए जा चुके है। वहीं आज DC Vishesh Sarangal ने Media से बात करते हुए कहा कि Jalandhar में 16 लाख 42 हजार voter election में voting करेंगे जिनमें से 8.5 लाख पुरुष शामिल हैं और 7 लाख 88 हजार महिलाएं शामिल है।
उन्होंने कहा कि जनपद में कुल polling station 1951 बनाए जाएंगे और polling location 1100 के करीब होंगे और 39 हजार से ज्यादा voter पहली बार इस Election में वोट करेंगे। Deputy Commissioner Vishesh Sarangal ने कहा कि इस बार 18 वर्षीय युवाओं के voters की सूची उनके पास करीब 39 हजार 800 वोटर की आई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान अभी ओर भी युवा voters की registration चल रही है। इस दौरान DC ने कहा कि उनका 70 प्रतिशत से अधिक Voting करने का टारगेट है।
Deputy Commissioner Vishesh Sarangal ने कहा कि कोई भी व्यक्ति Election प्रचार सामग्री जैसे pamphlet और posters आदि नहीं छापेगा। अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता पाया गया तो उसे 6 महीने तक की Jail और 2000 रुपए तक का जुर्माना हो सकता है। DC Sarangal ने कहा कि जिले में हर धार्मिक, नस्ल और जाति समुदाय को लेकर भी कोई भी प्रचार किए जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। ऐसा करने वाली Party या व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
बता दें कि इस बार सुरक्षा को लेकर DC Vishesh Sarangal ने Jalandhar City Police के Commissioner Swapan Sharma और rural Police के SSP Mukhwinder Singh Bhullar को सुरक्षा को लेकर सख्त आदेश दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि Area की सुरक्षा को लेकर उन्हें वेपन धारकों को जल्द से जल्द सभी हथियार जमा करवाने होंगे। साथ ही सिटी में 2 हजार और rural area में 1800 के करीब Police मुलाजिम सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं।
DC Vishesh Sarangal ने बताया कि Jalandhar जिले में पैसे के दुरुपयोग और ज्यादा cash लेकर चलने पर पूर्ण रूप से पाबंदी है। इसे लेकर election team द्वारा जिले के सभी Bank अधिकारियों के साथ Meeting भी की गई है। जिसमें उन्हें सख्त आदेश दिए गए हैं कि ऐसे में कोई भी एक लाख से अधिक की transaction करता है तो उस पर कड़ी नजर रखी जाएगी और उसके बारे में तुरंत Election अधिकारी या election desk पर सूचित किया जाए।
DC Vishesh Sarangal, took action, as soon, as the, Election, Code of Conduct, came into force, gave, these strict orders
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.