बुलंद केसरी न्यूज, दीनानगर: गुरदासपुर जिले के अंतर्गत आते गांव हसनपुर के युवक बलजीत सिंह की जर्मनी में हुई मौत के बाद उसका शव 1 माह बाद अपने गांव पहुंचा।
इस दौरान पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि जर्मनी में हुए एक झगड़े के दौरान बलजीत की मौत हो गई थी तथा वह वहां फूड डिलीवरी का काम करता था।
इस संबंध में जानकारी देते मृतक के भाई ने बताया बलजीत सिंह पिछले साल ही रोजी-रोटी के लिए विदेश गया था वहां उसका भाई जर्मन के बर्लिन में फूड डिलीवरी का काम करता था। 21 फरवरी को भाई के दोस्तों ने उसकी मौत की जानकारी देते बताया गया कि घर के बाहर गली में पाकिस्तानी लड़कों के साथ उसका झगड़ा हुआ और बात इतनी बढ़ गई कि उक्त लड़कों ने उसे मार डाला।
वारदात की सूचना मिलते ही जहां पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई वहीं, इस घटना के बाद परिवार गहरे सदमे में है। वहीं रोती-बिलखती मां ने लोगों से बेटों को विदेश ना भेजने की अपील की है ।
Dead body, Punjabi youth, killed, in Germany, reached village, Pakistani youth, had murdered, after a, minor argument
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.