बुलंद केसरी न्यूज, जालंधर : (Jalandhar News)पंजाब में नशे के कारण हो रही युवाओं की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई युवा नशे के दलदल में फंसते चले जा रहे हैं एक तरफ यहां पंजाब सरकार नशे को जड़ से खत्म करने के लिए कार्य कर रही है, वहीं दूसरी ओर बेखौफ नशा तस्कर नशे की सप्लाई कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शहर के अधीन आते बाबा दीप सिंह नगर से सामने आया है। बताया ता रहा है कि इसी drug overdose नशे की ओवरडोज ने एक और युवक की जान ले ली है।
इस संबंधी जानकारी देते संजय शर्मा निवासी बाबा दीप सिंह ने बताया कि उनका बेटा भावक शर्मा (20) नशे का आदी था जिसे इलाज के लिए उन्होंने नशा छुड़ाओ केन्द्र में दाखिल भी करवाया था लेकिन कुछ दिन पहले जब वह नशा छुड़ाओ केन्द्र से घर वापस आया तो उसे नशा तस्करों के फोन आने लगे जिस कारण वह फिर से drug नशे की दलदल में फंस गया। मृतक के पिता ने बताया कि गत देर शाम वह घर से यह कह कर गया था कि वह अपने दोस्तों के पास जा रहा है लेकिन जब देर रात तक वह घर नहीं आया तो उसके मोबाइल पर कई बार फोन किए लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। कुछ समय बाद जब उन्होंने दोबारा फोन किया तो किसी राहगीर ने उसका फोन उठाया और बताया कि उनका पुत्र बेहोशी की हालत में कालिया कालोनी के नजदीक गिरा पड़ा है।
संजय शर्मा ने बताया कि वह अपने साथियों सहित मौके पर पहुंचे तो भावुक वहां बेहोशी की हालत में पड़ा था। वह उसे वह घर ले गए लेकिन घर पहुंचते ही उसकी हालत ज्यादा खराब हो गई। उन्होंने तुरंत उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मृत्यु हो गई। युवक की मृत्यु की सूचना थाना डिवीजन नंबर-1 को दी गई घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एएसआई सतविन्द्र सिंह पुलिस पार्टी सहित पहुंचे। पुलिस ने मृतक भावक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
वही, मृतक के परिजनों ने पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह से मांग की है कि नशा बेचने वालों को पुलिस तुरंत पकड़े और सलाखों के पीछे डाले। मौके पर पहुंचे थाना डिवीजन नं. 1 के एसएचओ सुखदेव सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मृतक की मौत की असली वजह क्या है।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.