IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधरः पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण Punjab में भीषण सर्दी का सितम शुरू हो चुका है, वहीं पंजाब घने कोहरे की चादर से ढंक चुका है। जिसके चलते Meteorological Department द्वारा Punjab, Haryana सहित कई राज्यों के लिए red alert जारी किया गया है।
बुधवार सुबह भी fog का कहर दिखा। बहुत घनी धुंध के कारण लुधियाना, जालंधर, मोगा, होशियारपुर, पटियाला, गुरदासपुर, जालंधर, मोहाली, बरनाला सहित कई जिलों में सुबह साढ़े 5 से 10 बजे तक visibility घटकर शून्य तक पहुंच गई।
Meteorological विशेषज्ञों के मुताबिक इस साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर से western distance एक्टिव होगा। इससे पंजाब-हरियाणा में बादल छाएं रहने के साथ-साथ कहीं-कहीं बारिश होगी।बताया जा रहा है कि इस सिस्टम का असर 2 जनवरी को भी रहेगा। इस दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के राज्यों में बूंदाबांदी के आसार है। 27 दिसंबर तक पंजाब में सुबह व देर रात के समय घनी धुंध पड़ने की संभावना है। धुंध के कारण नमी की मात्रा सौ प्रतिशत रही।
बुधवार सुबह शहर में छाई Fog के कारण सड़कों पर यातायात व्यवस्था बाधित हुई। वाहनों की हेडलाइट जलाने के बाद भी सामने कुछ नजर नहीं आ रहा था। वाहन रेंगते हुए चल रहे थे। जिसकी वजह से कई प्रमुख सड़कों पर जाम की स्थिति भी रही। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने बुधवार यानी आज पंजाब में बहुत घनी धुंध होने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।
पूर्वानुमान के अनुसार Fog काफी ज्यादा रहेगी। जिससे राहगीरों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। हालांकि राज्य में अगले तीन से चार दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। सुबह 10 बजे के बाद भी कई जिलों में धुंध छाई रही। घनी धुंध के चलते सूर्य की किरणें भी बेअसर दिखी। जिसके चलते दिन में काफी ठिठुरन रही।
बता दें कि भारतीय Meteorological Department के चंडीगढ़ केंद्र द्वारा अगले 2 दिन घनी fog की चेतावनी दी गई है और red alert के कारण एहतियात बरतने को कहा गया है। 28 व 29 दिसंबर को मौसम साफ रहेगा जबकि 30 व 31 दिसंबर को पंजाब के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।
Dense, fog, blankets, Punjab, including, Jalandhar, visibility, reaches, zero
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.