IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888
बुलंद केसरी ब्यूरो, प्योंग्यांगः उत्तर कोरिया ने एक बार फिर ballistic missile लॉन्च की है। prime minister of japan कार्यालय की तरफ से इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। उधर दक्षिण कोरिया ने इस लॉन्च की पुष्टि करते हुए कहा कि मिसाइल को रविवार सुबह लॉन्च किया गया है। हालांकि, इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। यह उत्तर कोरिया की तरफ से इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल ह्वासॉन्ग-18 की टेस्टिंग के बाद से पहला मिसाइल लॉन्च है। ह्वासॉन्ग-18 को 18 दिसंबर को टेस्ट किया गया था।
उत्तर कोरिया के missile लांच के बाद Defense Minister of Japan ने कहा कि उसने भी उत्तर कोरिया की तरफ से मिसाइल लॉन्च का पता लगाया है। गौरतलब है कि यह North Korea की तरफ से Transcontinental ballistic missile Hwasong-18 की टेस्टिंग के बाद से पहला मिसाइल लॉन्च है। Hwasong-18 को 18 दिसंबर को टेस्ट किया गया था। बताया जाता है कि तानाशाह किम जोंग-उन के नेतृत्व में इस आधुनिक मिसाइल को अमेरिका को निशाना बनाने के लिए तैयार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार नवंबर में प्योंगयांग द्वारा अपना पहला सैन्य जासूसी उपग्रह लॉन्च करने के बाद कोरियाई प्रायद्वीप पर तनाव काफी बढ़ गया है। South Korea के Joint Chiefs of Staff ने कहा कि प्रक्षेपण रविवार को हुआ लेकिन हथियार ने कितनी दूर तक उड़ान भरी इसके बारे में कोई और जानकारी नहीं दी। मिसाइल और इससे जुड़े नुकसान को लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
गौरतलब है कि North Korea and South Korea के बीच बीते दिनों तनाव काफी बढ़ गया था। इसी साल जनवरी में उत्तर कोरिया की ओर से 200 से ज्यादा तोप के गोले दागे गए थे। गोले उत्तरी सीमा रेखा (एनएलएल) के उत्तर में गिरे, जो दोनों कोरियाई देशों के बीच वास्तविक समुद्री सीमा है। हालांकि, किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई थी।
Dictator, Kim Jong, once again, did something, shocked, South Korea, and Japan.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.