IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200
बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधरः महानगर में नई बारादरी के अधान आते बस स्टैंड़ के सामने फ्लाईओवर पर वीरवार देर रात करीब 11 बजकर 45 मिन्ट पर उस समय बड़ा हादसा होते-होते टल गया । जब यहां शराब के नशे में धुत तेज रफ्तार कार चालक ने ACP की गाड़ी को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि इस हादसे में ACP की सरकारी गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ACP की गाड़ी के दोनों तरफ से एयरबैग तक खुल गए। वहीं, इस हादसे में ACP का गनमैन गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरंत इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गंभीर रूप से घायल की पहचान हेड कॉन्स्टेबल Amandeep Singh के रूप में हुई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए ACP Jatinderpal Singh ने बताया कि वह अपने गनमैन और ड्राइवर के साथ नाइट डोमिनेशन के लिए संविधान चौक से BSF Chowk की ओर जा रहे थे। इस दौरान जब वे बस स्टैंड फ्लाईओवर पर पहुंचे तो पीछे आ रही एक तेज रफ्तार कार ने ACP की गाड़ी में टक्कर मार दी।
गनीमत रही कि इस हादसे में ACP को कोई चोट नहीं आई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पीसीआर टीम ने नशे में धुत कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Drunken, car driver, hits, ACP’s, car, gunman injured
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.