Earthquake News Update :(BulandKesari.Com)- अफगानिस्तान तेज भूकंप से हिल गया है. अफगानिस्तान में जोरदार भूकंप आया है, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. समाचार एजेंसी एएफपी ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि अफगानिस्तान के पश्चिमी क्षेत्र में आए भूकंप में कम से कम 2000 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि हज़ारों लोग ज़ख़्मी हुए हैं। जबकि भूकंप से 1,328 घर तबाह हो गए हैं.
Read This Also: Jalandhar Crime News : ਪੁਲਿਸ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਦੜੇ ਸੱਟੇ ਦੇ ਸਖ਼ਤ ਖਿਲਾਫ; ਦਰਜਨਾਂ ਜਗ੍ਹਾ ਛਾਪੇਮਾਰੀ , ਕਈ ਸੱਟੇਬਾਜ਼ ਨਕਦੀ ਸਮੇਤ ਕਾਬੂ
संयुक्त राष्ट्र ने कहा, ‘कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका की खबरों के बीच तलाश एवं बचाव अभियान जारी रहने के कारण साझेदारों तथा स्थानीय प्राधिकारियों ने मृतकों की संख्या बढ़ने का अनुमान जताया है।’ आपदा प्राधिकरण के प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुल्ला जन ने बताया कि भूकंप और उसके बाद आए झटकों का सबसे ज्यादा असर हेरात प्रांत के जेंदा जन जिले के चार गांवों पर पड़ा है।
Read This Also: DIPS School Fight News: DIPS ਸਕੂਲ ਕਰੋਲ ਬਾਗ ਦੇ ਬਾਹਰ ਗੁੰਡਾਗਰਦੀ , ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਲੋਹੇ ਦੇ ਭਾਰੇ ਕੜ੍ਹਿਆਂ ਨਾਲ ਬਾਈਕ ਸਵਾਰ ਨੌਜਵਾਨਾਂ ਦੇ ਸਿਰ ਪਾੜ ਦਿੱਤੇ
See This Video: ਕਿਰਤ ਅਤੇ ਸੇਵਾ ਦੀ ਅਨੋਖੀ ਮਿਸਾਲ ਹੈ ਇਹ ਖਾਲਸਾ ਜੀ ਦਾ Auto
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.