बुलंद केसरी न्यूज, जालंधर : Punjab सहित उत्तर भारत में वीरवार रात करीब 9 बजकर 40 मिन्ट पर Earthquake के झटके महसूस किए गए। richter scale पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई है। जिससे लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए।
वहीं, Punjab के अलावा Himachal Pradesh और लद्दाख से भी भूकंप की जानकारी मिली है। Earthquake का केंद्र हिमाचल प्रदेश के Chamba जिले में बताया जा रहा है।
बता दें कि पंजाब के Jalandhar, Gurdaspur, Ludhiana, Batala, Hoshiarpur आदि इलाकों से भी भूकंप के झटकों की जानकारी मिल रही है। भूकंप के झटके सिर्फ पंजाब-हिमाचल ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी महसूस किए गए।
गौरतलब है कि पिछले दिनों Japan और taiwan में भूकंप आया था, जिससे भारी नुकसान हुआ था। taiwan में आए भूकंप के कारण जहां कई लोगों की जान चली गई, वहीं कई इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। इस वजह से भूकंप का नाम सुनते ही लोगों में घबराहट होने लगती है।
Earthquake, tremors, felt in Punjab, and Himachal, intensity measured, 5.3 on Richter Scale
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.