https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, चंडीगढ़ः Punjab News: भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी Enforcement Directorate(ED) ने Himachal प्रदेश सहित Punjab और Haryana के कई जिलों मे रेड डाली है। बता दें कि जांच एंजेसी ने Punjab, Haryana के डेढ़ दर्जन और Himachal के जिला Solan में रेड डाली है।
ED की टीम Punjab, Haryana के लगभग 18 जगहों पर पहुंची है। इसमें Panchkula और mohali सहित अन्य इलाके शामिल हैं, जबकि Himachal के Solan जिले में ED की जांच चल रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Haryana शहरी विकास प्राधिकरण विभाग से जुड़ा भ्रष्टाचार का यह मामला है, जिसमें ED कार्रवाई कर रही है। इस भ्रष्टाचार के मामले में Panchkula में ही नही Chandigarh, mohali सहित Haryana में कई ठिकानों पर ED कार्रवाई कर रही है।
सूत्रों ने बताया कि जांच मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत दर्ज मामले की चल रही है, जो Huda में 70 करोड़ रुपए के फर्जी refund घोटाले से जुड़ा है। Huda को अब Haryana शहरी विकास प्राधिकरण’के नाम से जाना जाता है।
जिक्रयोग्य है कि Huda के करीब छह अधिकारियों की भूमिका एजेंसी की जांच के दायरे में है और गलत तरीके से पैसे refund लिए गए हैं। साल 2015 से 2019 के बीच फर्जीवाड़ा किया गया था। Haryana के कई real estate से जुड़ी कंपनी और अधिकारी मामले की रडार पर हैं।
बताया जा रहा है कि इस मामले के तार Himachal से भी जुड़े हैं Himachal के Solan और baddi location में भी सर्च operation किया जा रहा है। कई सरकारी अधिकारियों और कुछ सेवानिवृत अधिकारियों समेत प्राइवेट लोगों की लोकेशन पर ED की कार्रवाई जारी है।
ED, raid, Punjab, Haryana, Himachal, search, operation, more ,than 18 places, know what, is the, whole ,matter…
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.