IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521
बुलंद केसरी ब्यूरो, हरियाणाः Big News: हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके तहत ईडी ने ने अवैध खनन मामले में यह कार्रवाई करते हुए इनैवो के EX MLA Dilbag Singh के घर पर छापामारी की है। जहां से ईडी ने 5 करोड़ रुपए की करंसी सहित 5 किलोग्राम सोने के बिस्कुट, विदेशी बंदूकों सहित करीब 300 जिंदा कारतूस तथा 100 से ज्यादा शराब की बोतलें बरामद की हैं।
INLD के नेता और EX MLA Dilbag Singh के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापा मारा है। दिलबाग सिंह के ठिकानों से बड़ी मात्रा में नोटों का जखीरा बरामद हुआ है। ईडी के अधिकारी द्वारा अभी तक 5 करोड़ मूल्य के नोटों की गिनती की जा सकी है। फिलहाल नगदी गिनने का काम चल रहा है। इसके अलावा विदेशी हथियार और 300 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अवैध खनन मामले गुरुवार सुबह से ही Haryana के कई जिलों में ED की ताबड़तोड़ छापेमारी से खनन कारोबारियों में हड़कंप मच हुआ है। कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुए अवैध माइनिंग के मामलों के बाद यह ईडी का बड़ा एक्शन है। यमुनानगर के पूर्व विधायक और INLD leader Dilbag Singh’s के house, कार्यालय और विभिन्न ठिकानों पर भी ED की टीमों ने एक साथ दस्तक दी।
Dilbag Singh और उनके संपर्क में आने वाले mining traders से पूछताछ की जा रही है। INLD leader और पूर्व MLA Dilbag Singh के ठिकानों पर जब नोटों की गड्डियां मिलने लगीं तो ED के अफसर भी हैरान रह गए। आधी रात के बाद साढ़े 12 बजे तक 5 करोड़ रुपये की गिनती की जा सकी थी। बरामद कैश की गिनती फिलहाल की जा रही है। ED के अधिकारियों ने देश-विदेश में कई चल एवं अचल संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिए हैं।
Yamunanagar के अलावा फरीदाबाद, सोनीपत, Karnal, मोहाली और चंडीगढ़ में भी ED की टीमें छापेमारी कर रही हैं। सोनीपत में कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र पंवार और उनके सहयोगी सुरेश त्यागी के घर भी ईडी की टीम पहुंची है। करनाल में BJP नेता मनोज वधवा के घर ईडी ने छापेमारी की है।
सेक्टर-13 में BJP leader मनोज वधवा का घर है, जहां पर ईडी की टीम दस्तवाजों को खंगाल रही है। Yamunanagar में मनोज वधवा खनन कारोबार से जुड़े हैं। वह साल 2014 में मनोहर लाल के खिलाफ चुनाव लड़े थे। उस दौरान वह इनेलो में थे।
ED, raids, former, MLA ,Dilbag Singh’s, house, foreign, drops, including, 5 kg gold, biscuits, recovered
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.