बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः Punjab के Former minister Sadhu Singh Dharamsot पर ED की बड़ी कार्रवाई होने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने money laundering निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत Congress की Punjab इकाई के नेता और Former minister Sadhu Singh Dharamsot और उनके बेटों की 4.58 करोड़ रुपए की संपत्ति को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है।
Money laundering रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत ED की जांच में पाया गया कि Former minister Dharamsot ने ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित की। इस दौरान वह Punjab में 1 मार्च 2016 से 31 मार्च 2022 की अवधि के दौरान वन मंत्री रहे हैं। वहीं, ED ने कहा कि उनकी और उनके बेटों की आय बताए गए सोर्स से मेल नहीं खाती जिसके चलते ये कार्रवाई की गई है।
बता दें कि Janladhar ED ने 13 march 2024 को PMLA के प्रावधानों के तहत Sadhu Singh Dharamsot और उनके बेटे की 4.58 करोड़ रुपये की विभिन्न संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है इनमें कुर्की में चार अचल संपत्तियां शामिल हैं। इनमें दो आवासीय भूखंड, एक निर्मित आवासीय घर और Punjab में एक आवासीय फ्लैट के साथ-साथ बैंक शेष और म्यूचुअल फंड में निवेश समेत अचल और चल संपत्तियां शामिल हैं।
गौरतलब है कि ED ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम1988 के तहत Punjab सतर्कता ब्यूरो द्वारा दर्ज एक FIR के आधार पर जांच शुरू की थी। जिसमें ED द्वारा की गई तो जांच के दौरान पाया गया कि Dharamsot ने अनुसूचित अपराधों से संबंधित आय से अधिक 6.39 करोड़ रुपए की संपत्ति अर्जित की थी। इस संपत्ति के बारे में Dharamsot से पूछताछ भी की गई मगर कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला।
ED’s, big action, against, former, Punjab minister, Dharamsot, read, what is the, whole matter…
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.