बुलंद केसरी न्यूज, जालंधर : महानगर के अधीन आती छोटी बारादरी में स्थित cambridge international private school को Punjab Government ने कारण बताओ Notice जारी किया है। दरअसल, उक्त School में Punjabi विषय को अनिवार्य विषय के तौर पर न पढ़ाने सम्बन्धी कारण बताओ Notice जारी किया है और जिसका जल्द से जल्द जवाब देना होगा।
इस संबंध में Punjab के School Education Minister Harjot Singh Bains ने कहा कि उनके संज्ञान में आया था कि Jalandhar की छोटी बरादरी के पास स्थित Cambridge School में विद्यार्थियों को Punjabi विषय अनिवार्य विषय के तौर पर नहीं पढ़ाया जा रहा। जिस पर उन्होंने School Education Department के अधिकारियों को हिदायत की कि Cambridge School Jalandhar को इस सम्बन्धी कारण बताओ Notice जारी किया जाए।
Education Minister Bains ने कहा कि- Chief Minister Bhagwant Singh Mann के नेतृत्व वाली Punjab government Punjabi भाषा का मान-सम्मान बनाए रखने के लिए पूरी तरह से ईमानदार और प्रयासरत है और किसी भी कीमत पर Punjabi भाषा का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Bains ने कहा कि राज्य के कानूनी और विधानिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना और Punjabi और अन्य भाषाओं की शिक्षा पर पंजाब अधिनियम-2008 के अनुसार राज्य के प्रत्येक स्कूल के लिए Punjabi पढ़ाना अनिवार्य कर दिया गया है परन्तु राज्य के कुछ निजी स्कूलों द्वारा अधिनियम के उल्लंघन किए जाने की अक्सर शिकायतें मिलती रहती हैं।
Education Minister Bains ने राज्य के सभी निजी स्कूलों से appeal की कि Punjabi विषय को अनिवार्य विषय के तौर पर पढ़ाना सुनिश्चित बनाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने School Education Department के अधिकारियों को निजी स्कूलों की जांच करने और उन स्कूलों की पहचान करने के निर्देश दिए जिनमें Punjabi विषय अनिवार्य विषय के तौर पर नहीं पढ़ाया जा रहा है।
Education Department’s, action, private school, of this district, show cause, notice issued, read, what is the, whole matter…
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.