IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521920
बुलंद केसरी ब्यूरो, जयपुरः Election News: Himachal की तरह ही राजस्थान में एक बार फिर हर 5 साल में सरकार बदलने का ट्रेंड जारी है। विधानसभा चुनाव में अब तक की काउंटिंग में BJP ने बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए 110 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बना रखी है। प्रदेश में इस बार कुल 75.45 प्रतिशत मतदान हुआ है। 199 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 36 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 1121 एआरओ की ड्यूटी लगाई गई है। राजस्थान में BJP और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है। CM Ashok गहलोत एक बार फिर जीत का दावा कर रहे हैं वहीं, BJP जनता के मन को जीतकर चुनाव जीतने की कोशिश में हैं।
इसी बीच राजस्थान की पूर्व CM और भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने कहा कि राजस्थान की जीत PM Modi की जीत है, जिन्होंने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का मंत्र दिया। उनकी दी हुई गारंटी की जीत है। यह जीत गृहमंत्री अमित शाह जी की रणनीति और नड्डा जी के कुशल नेतृत्व की है। यह जीत हमारे कार्यकर्ताओं की है, जिन्होंने अथक मेहनत की। यह जीत जनता जनार्दन की है, जिसने भाजपा की सुराज को अपनाया है। यह जीत 2024 में मोदी जी को फिर से अवसर देने की जीत है।
वहीं राजस्थान में हुई गिनती के बाद Congress ने अपनी हार मान ली है। सूत्रों के मुताबिक अशोक गहलोत आज शाम मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। वहीं, आपको बता दें कि सरदारपुर से Congress के प्रत्याशी Ashok Gehlot 26396 वोटों से जीते हैं। वहीं झुंझुनू से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह ओला चौथी बार विधानसभा चुनाव जीत गए हैं। वहीं सवाई माधोपुर की खंडार विधानसभा से BJP प्रत्याशी जितेंद्र कुमार गोठवाल ने 14292 मतों से जीत दर्ज कराई है।
बता दें कि अब तक भाजपा राजस्थान में 113 सीटों पर BJP आगे चल रही है। वहीं 70 सीटों पर Congressको बढ़त है। अलवर की तिजारा में 19 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। यहां बाबा बालकनाथ 11 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं, टोंक से कांग्रेस के प्रत्याशी सचिन पायलट की विजयी बढ़त की तरफ बढ़ रहे हैं। वे 15वें राऊंड में 20 हजार 532 वोटों से आगे चल रहे हैं।
Election news, BJP, gets huge, majority , Rajasthan, Congress, accepts defeat, CM, Ashok Gehlot, wins, by 26396 votes
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.