बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः Punjab News Bijli board: Punjab Government के विभिन्न विभागों के online system का हाल बेहाल हुआ पड़ा है। पहले कई दिन RTO दफ्तर का Server Down रहा। जिस कारण लोगों को अपने License और RC’s से संबंधित काम करवाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बता दें कि आज सुबह से ही Electricity Board का online server down चल रहा है जिस कारण लोगों के electricity bill जमा नहीं किया जा रहे। Pathankot Bypass Chowk पर स्थित electricity board office में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
वहां cash counter पर लोगों के electricity bill जमा नहीं किए गए। जो लोग अपने electricity bill के चेक जमा करवाने आए, उन्हें भी यह कह कर वापस भेज दिया गया कि हमारा Server नहीं चल रहा, इसलिए हम Check की रसीद भी नहीं दे सकते।
ऐसे में परेशान लोगों का कहना था कि Electricity Board का हाल बेहाल हुआ पड़ा है। एक तरफ उन्हें फोन पर धमकियां दी जाती हैं कि अपना Bill जमा करवाओ आज के आज! नहीं तो आपका Connection काट दिया जाएगा। पर जो लोग कई किलोमीटर दूर से electricity bill जमा करवाने दफ़्तर आए हैं, उनका Bill जमा नहीं किया जा रहा। उन्हें कहा जा रहा है Server Down है, electricity का Bill जमा नहीं करेंगे ऐसे में लोगों का दोनों तरफ से नुकसान हो रहा है।
एक तो उन्हें Electricity Board कर्मचारियों की धमकियां सुनाई पड़ती है वहीं दूसरी ओर अगर वे Bill जमा करवाने आए तो उन्हें कहा जाता है कि Bill जमा नहीं किया जा सकता लोग जाएं तो कहां जाएं।
ऐसे में सवाल Punjab Government पर खड़ा होता है, जो लोगों को घर बैठे शानदार सेवाएं मुहैया करने के बड़े-बड़े दावे और करोडों रुपए के इश्तहारबाज़ी कर रही है। लेकिन जमीनी स्तर पर लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Electricity Board’s, Server Down, People, are not, getting their bills, deposited, but threats, are being given, disconnect the connection
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.