IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521920
बुलंद केसरी ब्यूरो, नई दिल्लीः lufthansa एयरलाइन की Munich to Bangkok जाने वाले फ्लाइट में सफर कर एक पति-पत्नी की आपसी तकरार इस कदर बढ़ गई की विमान को दिल्ली में एमरजेंसी लैंडिंग करवनी पड़ी। सूत्र ने जानकारी दी कि इस समय दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मी पहुंच चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक, यात्रियों की वजह से फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट किया गया। सूत्रों के मुताबिक फ्लाइट में एक दंपति आपस में बहस करने लगे और दोनों के बीच विवाद बढ़ने के बाद केबिन क्रू द्वारा फ्लाइट को डायवर्ट करने का फैसला लिया गया।”
मिली जानकारी के अनुसार lufthansa की फ्लाइट में सफर कर रहे एक एक दंपति आपस में बहस करने लगे और दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ गया जिस कारण केबिन क्रू ने सबसे पहले Pakistan से फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराने का अनुरोध मांगा, लेकिन Pakistan की ओर से अनुरोध को ठुकरा दिए जाने के बाद दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
Delhi Airport की विमानन सुरक्षा ने बताया, “पति-पत्नी के बीच लड़ाई का कारण अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन पति-पत्नी के बीच लड़ाई के कारण फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा।” पति-पत्नी को फ्लाइट से उतार दिया गया है। वहीं, फ्लाइट पर बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं।
बता दें कि कुछ दिनों पहले खराब मौसम की वजह से Delhi Airport पर हवाई यातायात बाधित रहने के कारण विस्तारा की राजधानी आनेवाली दो फ्लाइट्स को दो अन्य जगहों पर डायवर्ट किया गया था। पहली फ्लाइट, जो कोलकाता से दिल्ली आनेवाली थी, उसे लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया। वहीं दूसरी फ्लाइट, जो गुवाहाटी से दिल्ली आनेवाली थी, उसे जयपुर डायवर्ट किया गया।
Emergency landing, of plane, going, from Munich, Bangkok, Delhi airport, mutual, dispute, between, husband and wife
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.