बुलंद केसरी न्यूज, फरीदकोटः Faridkot में Police और Gangsters के बीच मुठभेड़ होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों ओर से firing की गई Police की जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों की टांगों में गोली लगी है। जिन्हें घायल अवस्था में Police ने दोनों को गिरफ्तार कर तुरंत उपचार के लिए Faridkot Guru Gobind Singh Medical College में भर्ती करवा दिया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से Police ने 32 बोर की दो और 30 बोर की एक पिस्टल भी बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विपलप्रीत व करण दोनों निवासी Jalandhar के तौर पर हुई हैं। बताया जा रहा है कि उक्त Gangster किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
बता दें कि कुछ दिन पहले Gangsters द्वारा बिजली बोर्ड के अधिकारी को धमकियां दी गई थी और उससे फिरौती मांगी गई थी। वहीं, Gangsters द्वारा अफसर के घर के बाहर firing भी की गई थी। इस मामले में Police ने 2 व्यक्तियों को काबू किया था जिनसे पूछताछ दौरान खुलासा हुआ कि आज वह फिर बिजली बोर्ड के अधिकारी के घर हमला करने की फिराक में है और वह Faridkot में छिपे हुए हैं।
Faridkot CIA staff ने रविवार दोपहर इनपुट के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को मचाकी मल नहर के पुल पर घेर लिया। अपने को Police से गिरा देखते हुए आरोपियों ने पुलिस टीम पर firing कर दी। पुलिस ने भी जवाबी firing की जिसमें दो Gangsters के पैर में गोली जा लगी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं, इस संबंधी जानकारी देते हुए DSP ने बताया कि गिरफ्तार किए गए Gangsters ने कुछ दिन पहले भी Jalandhar के गायक Sahil Shah के घर के बाहर firing की थी, उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए Gangsters को उपचार के लिए Guru Gobind Singh Medical College अस्पताल में दाखिल करवाया गया। ठीक होने के बाद आरोपियों को police remand पर लेकर पूछताछ की जाएगी। फिलहाल, Faridkot Police ने गिरफ्तार किए गए Gangsters के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Encounter, between, Punjab Police, and Gangsters, 2 accused shot, seriously injured
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.