IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521920
बुलंद केसरी ब्यूरो, चंडीगढ़: पंजाबी गायक व रैपर Honey Singh को प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत दी है। Nawanshahr में Honey Singh पर आपत्तिजनक शब्दावली के गीत को लेकर दर्ज FIR रद्द की जाएगी। Punjab Police ने इसके लिए कैंसिलेशन रिपोर्ट भी तैयार कर ली है जिसे ही जल्द Court में पेश किया जाएगा। बता दें कि Honey Singh ने FIR को रद्द करवाने के लिए Punjab Haryana HighCourt का दरवाजा खटखटाया था।
बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार ने जवाब दाखिल करते हुए Court को बताया कि Honey Singh के खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने संबंधी रिपोर्ट तैयार हो गई है, जिस पर हाई अथॉरिटी की मंजूरी लेनी बाकी है। इस जानकारी के आधार पर Punjab Haryana HighCourt ने याचिका का निपटारा करते हुए यह भी साफ कर दिया कि अगर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करनी है तो पहले उन्हें 7 दिन का नोटिस दिया जाए।
Honey Singh के खिलाफ Human Empowerment League Punjab नामक संगठन ने ‘मैं हूं बलात्कारी’ शीर्षक वाले गीत को अश्लील और समाज के लिए शर्मनाक बताते हुए एक याचिका दाखिल कर FIR दर्ज करने की मांग की थी। Court के आदेश के बाद Police ने मामला दर्ज किया था और Honey Singh ने Court में स्टेटमैंट दी थी कि उक्त गाना उसने नहीं गया, न ही उसका उस गाने से कोई वास्ता है।
Honey Singh ने कहा था कि उसे बदनाम करने और उसकी लोकप्रियता से परेशान एक नामी गायक ने साजिशन उसे फंसाया है। Court ने Honey Singh की स्टेटमैंट को अस्वीकार करते हुए सरकार को किसी जांच कमेटी व एक्सपट्र्स से मामले की जांच करवाने को कहा था, जिसकी रिपोर्ट Court में पेश करनी बाकी है। उसी जांच का हवाला देते हुए सरकार की ओर से Court में उक्त जानकारी दी गई है।
Famous, Punjabi singer, Honey Singh, big relief, Punjab Haryana High Court, complaint filed, regarding, this song, canceled
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.