बुलंद केसरी न्यूज, लोहियां खास : महानगर के अंतर्गत आते लोहियां खास इलाके में बीती देर रात उस वक्त एक भीषण हादसा हो गया, जब एक Motorcycle सवार सड़क किनारे खड़ी combine के साथ जा टकराया। जिसमें Motorcycle सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे Police कर्मचारियों ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं combine चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक कि पहचान हरदीप सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी रामपुर के रूप में हुई है।
इस संबंधी मिली जानकारी के अनुसार हरदीप सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी रामपुर Shambhu Barrier पर लगे किसान मोर्चे में शामिल होने ले किए जा रहा था तो सड़क हादसे का शिकार हो गया। हरदीप सिंह ने बीते दिनों करीब शाम 7 बजे Shahkot से Farmer-Labor Struggle Committee (संघर्ष कमेटी) के जिला मीत खजानची रजिंदर सिंह नंगल अंबियां के नेतृत्व में जा रहे जत्थे के साथ शंभू बैरियर पर लगे किसान मोर्चे में शामिल होने जाना था।
इस लिए वह घर से तैयार होकर Shahkotजा रहा था पर रास्ते के बीच combine खड़ी थी और कंबाइन के पीछे बचाव के लिए कोई भी प्रबंध नहीं किया हुआ था और किसी तरह का कोई reflector भी नहीं था। इस कारण हरदीप सिंह सीधे combine से टकरा गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह अपने पीछे 4 छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गया है। मृतक का अंतिम संस्कार मंगलवार गांव रामपुर में कर दिया गया।
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे Jalandhar Dehat के थाना Shahkot के SHO Yadvinder Singhने कहा कि पुलिस ने मृतक युवक के भाई के बयानों के आधार पर combine मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.