बुलंद केसरी न्यूज, अंबालाः Haryana के Ambala जिले में आज संयुक्त Kisan Morcha एवं किसान-मजदूर Morcha के आह्वान पर युवा Kisan शुभकरण की अस्थि कलश यात्रा निकाली जाएगी। इससे पहले ही Ambala Police ने Kisan leader Navdeep Singh Jalbeda को Mohali Airport से गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि नवदीप सिंह जलबेड़ा Kisan leader jai singh के बेटे हैं, जो पहले किसान आंदोलन में Water Cannon Boy से फेमस हुए थे। Police नवदीप जलबेहड़ा को Ambala Court लेकर पहुंची यहां भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नवदीप को Court में पेश किया यहां Court ने नवदीप को 2 दिन के रिमांड पर भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने नवदीप को Court में पेश करने से पहले उसका civil hospital में मेडिकल करवाया।
बताया जा रहा है कि पिछले किसान आंदोलन में Navdeep Water Cannon Boy के नाम से मशहूर हुआ था। जब Punjab के किसानों का जत्था Shambhu Border पर पहुंचा तो Police ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए हुए थे। किसानों को रोकने के लिए Police ने किसानों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। उसी दौरान Police को चकमा देकर Navdeep वाहन पर चढ़ गया और उसने Water Cannon का मुंह पुलिस की तरफ मोड़ दिया। इसके बाद उछलकर वह trolley पर आ गया। जिसके बाद Police ने Navdeep के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।
बता दें कि अस्थि कलश यात्रा आज Ambala के Narayangarh Area में शुरू हुई, जो कई गांव से होते हुए निकलेगी। उधर, Ambala Police ने किसानों को जांच में शामिल होने के लिए notice थमा आज पेश होने के निर्देश दिए हैं, लेकिन किसानों का कहना है कि सरकार किसानों पर दबाव बना रही है, लेकिन हम न झूकेंगे और न दबेंगे।
गौरतलब है कि बीते दिन वीरवार को भी Rachhedi गांव में Police और किसानों के बीच नोंक-झोंक हुई थी। किसानों का आरोप है कि Police उन्हें पकड़ने के लिए पहुंची थी। उन्होंने कहा कि 31 March को Ambala Cantt की मोहड़ा अनाज मंडी में शुभकरण सिंह की श्रद्धांजलि सभा होनी है, जिसमें भारी संख्या में Kisan हिस्सा लेंगे।
Farmer leader, Navdeep Singh Jalbeda, arrested, Mohali airport, two days, remand, from court
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.