बुलंद केसरी न्यूज, अमृतसरः Punjab-Haryana के हजारों किसान Shambhu और Khanauri Border पर अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं, लेकिन अब Shambhu Border पर मोर्चा Kisan महिलाएं संभालेंगी। बताया जा रहा कि खेतों में कटाई का समय आ रहा इसलिए किसान खेतों में वापसी करेंगे और महिला Border पर रहेंगी।
इस संबंधी आज Kisan महिलाएं Shambhu Border जाने के लिए Amritsar Railway Station पर इकट्ठी हो गई हैं जहां से वह Shambhu Border के लिए रवाना होंगी। वहीं, Kisan leader Pandher ने कहा कि 800 से 1000 किसान महिलाएं Shambhu Border के लिए रवाना हो रही हैं।
इस मौके Kisan महिला Sarabjit Kaur ने बताया कि वो आज Shambhu Border के लिए रवाना हो रही हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में खेतों में गेहूँ की कटाई शुरू हो जाएगी जिसके लिए किसानों को खेतों में रहना जरूरी है इसीलिए तब Kisan महिलाएं Border पर मोर्चा संभालेंगी। Sarabjit Kaur ने कहा कि वह सरकार से अपनी मांगे मनवाने जा रहे हैं। छह महीने तक वो फसल को संभालते हैं और फिर जब मूल्य देने की बारी आती है तो उन्हें आलू के 4 रुपए मिलते हैं और चिप्स 25 से 30 रुपए में बिकता है।
इस दौरान Kisan महिला ने ये भी कहा कि Punjab Government उनके साथ खड़ी नहीं है। अगर साथ होती तो Border पर Internet बंद नहीं करती और किसानों सारी सहूलतें देती मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। वहीं Kisan leader Sarwan Singh Pandher ने कहा कि 22 March को सिरसा व 31 March को Ambala में महापंचायत की जाएगी।
उन्होंने बताया कि आज Kisan leader Shubhakaran Singh की अर्थी कलश यात्रा को Haryana में 5 दिन हो गए है जिस Haryana को सरकार ने दबा कर रखा था वहीं लोग लगातार यात्रा के दर्शन के लिए इक्कठे हो रहे हैं।
Farmer women, will now, take, charge, Shambhu Border, left, from, Amritsar
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.