बुलंद केसरी न्यूज, पटियालाः संयुक्त Kisan Morcha की तरफ से MSP सहित कई मांगों पर Punjab-Haryana के हजारों किसान Shambhu और Khanauri Border पर डटे हुए हैं। इस बीच बुधवार को देशभर के Kisan पैदल, बस व ट्रेनों के जरिए Delhi कूच करेंगे।
बता दें कि Kisan leader Sarwan Singh Pandher ने दो दिन पहले देश भर के किसानों से छह मार्च को Delhi कूच करने का आह्वान किया था जिसके बाद आज Kisan Delhi कूच करेंगे। किसान संगठनों ने किसानों को बसों, ट्रेनों के जरिए Delhi पहुंचने को कहा है वहीं किसानों के मार्च को देखते हुए एक बार फिर Delhi में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। Delhi के सभी एंट्री बॉर्डर पर एक्सट्रा फोर्स तैनात कर दी गई है साथ ही barricading को फिर से लगा दिया गया है।
गौरतलब है कि Kisan संगठन आज दिल्ली में Jantar-Mantar पर पहुंचेंगे इसके लिए Kisan Train और बसों का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं 10 march को किसान संगठन 4 घंटे तक ट्रेन रोकेंगे जबकि 14 march को दिल्ली में महापंचायत बुलाई गई है। किसान संगठन अभी भी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं उनका आरोप है कि Government उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है।
जिक्रयोग्य है कि Kisan leader Tejveer Singh ने मंगलवार को Shambhu Border पर कहा था कि कल यानि (6 मार्च) को पूरे भारत के Kisan Delhi के Jantar-Mantar में शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि Madhya Pradesh, Rajasthan, Bihar और विभिन्न राज्यों के किसानों ने राष्ट्रीय राजधानी तक मार्च करने के लिए अपनी तैयारी कर ली है।
Farmers, will travel, to, Delhi today, through buses, and trains, will protest, Jantar-Mantar, tight security, in the capital
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.