बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः महानगर के अन्तर्गत आते Lambada Highway पर बीती देर रात उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब यहां दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि इस हादसे में दोनों कार सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना Lambada की Police ने गंभीर रूप से हुए घायलों को तुरंत उपचार के लिए Civil Hospital Jalandhar में भर्ती करवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना लांबड़ा में तैनात ASI Subhash Bhagat ने बताया कि भगवंत सिंह निवासी Kapurthala अपनी brezza car में सवार होकर अपने दोस्तों के साथ Jalandhar के Lambada की ओर जा रहे थे। इस दौरान जब वह बादशाहपुर के पास पहुंचे तो सामने से आ रही एक XUV गाड़ी के साथ उनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि इस हादसे में दोनों गाड़ियों के परखच्चे तक उड़ गए वहीं, एयरबैग खुलने के कारण जानी नुकसान से बचाव रहा।
ASI ने कहा कि जहां पर यह हादसा हुआ है वहां Police द्वारा आसपास लगे cctv cameras खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिसकी गलती पाई जाएगी उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। फिलहाल दोनों पक्षों के लोग काफी गंभीर घायल हुए हैं Police द्वारा बयान दर्ज करने के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
Fierce, head-on, collision, between, two vehicles, 3 seriously injured
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.