बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः महानगर के अन्तर्गत आते Adampur Civil Airport को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि Jalandhar स्थित Adampur Airport से जल्द उड़ाने शुरू हो सकती है।
जिसके तहत केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हिंडन, Sri Nanded Sahib,Bengaluru, Kolkata और Goa के लिए उड़ने वाली flights के लिए route allot कर दिए हैं। बता दें कि Adampur Civil Airport से उड़ानें शुरू होने से दोआबा क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
मिली जानकारी के अनुसार, Jalandhar से AAP MP Sushil Kumar Rinku ने केंद्रीय मंत्री नागरिक उड्डयन मंत्री Jyotiraditya Scindia के साथ मुलाकात की थी। और उन्होंने Jalandhar वासियों की सुविधा के लिए उक्त उड्डयन मंत्री को एक पत्र भी सौंपा था जिस पर सरकार ने फैसला ले लिया है।
वहीं, लोकसभा सदस्य Sushil Kumar Rinku ने कहा कि जल्द ही Adampur Airport से कई शहरों के लिए उड़ाने शुरू हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हिंडन, Sri Nanded Sahib,Bengaluru, Kolkata और Goa के लिए उड़ने वाले फ्लाइटों के लिए रूट अलॉट कर दिए हैं।
गौरतलब है कि नागरिक उड्डयन मंत्री Jyotiraditya M Scindia ने एक पत्र के जरिए सांसद Rinku को जानकारी दी है। मंत्रालय ने बताया कि Adampur routes के लिए अलग-अलग Airlines को अलॉट कर दिया गया है।
Flights, Adampur Airport, soon, Ministry, distributes, routes, to Airlines
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.