बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः वरिष्ठ Congress leader तथा पूर्व मंत्री Avatar Henry को लेकर इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। जिसके तहत court ने आज उनको दोहरी नागरिकता के मामले में बड़ी राहत देते हुए बरी कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, CJM NRI Gagandeep Singh Garg की court में पूर्व मंत्री Avatar Henry पर आरोप साबित नहीं हो पाए। जिसके बाद court ने उनको बरी करने का आदेश ने दिया। बता दें कि पिछली बार चुनावों में दोहरी नागरिकता के विवाद में फंसने के बाद Henry का नाम voter list से हटा दिया गया था लेकिन अब वह Election लड़ सकेंगे।
बताया जा रहा है कि Gurjit Singh Sanghera ने court में बयान दर्ज कराया था कि उसके पिता Avatar Henry ने उसकी मां को तलाक दिए बिना दूसरी शादी की थी। उन्होंने बताया कि उनके पिता 1962 में UK गए थे वहां उन्होंने 1965 में Surinder Kaur (अब दिवंगत) से शादी की।
उनका जन्म 3 February 1966 को हुआ था और उनके पिता ने 10 January 1968 को Britain की नागरिकता ली थी। इसके बाद वहां medical card बनवाया गया और 1968 में ही British passport बन गया था। वहीं, 1969 में उनके पिता भारत आए और Surinder Kaur को तलाक दिये बिना Harinder Kaur से दूसरी शादी कर ली। 1997 में वह विधायक थे और अपने medical card को renew कराने के लिए UK भी गए थे।
Former minister, Avatar Henry, gets, big relief, from court, acquitted, dual citizenship, case
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.