बुलंद केसरी न्यूज, खन्ना: Khanna के अधीन आते गांव Aalud में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब यहां एक घर में रसोई Gas Cylinder में अचानक धमाका हो गया और आग लग गई।
इस हादसे में परिवार के 4 सदस्य झुलस गए आनन-फानन में गंभीर रूप से झुलसे हुए को तुंरत उपचार के लिए hospital में भर्ती करवाया गया लेकिन जहां एक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे Chandigarh Refer कर दिया गया है। बता दें कि पीड़ितों में 3 बच्चे भी शामिल हैं।
इस संबंधी जानकारी देते हुए Balbir Singh ने बताया कि उसकी पत्नी रविवार रात को खाना बना रही थी और उसका बेटा, भतीजा और भतीजी पास ही बैठे थे। तभी अचानक से cylinder में से gas leak होने के कारण उसमें आग लग गई बच्चों की चीखें सुनकर घर में मौजूद बुजुर्ग Joga Singh उन्हें बचाने गया तो वह भी इस आग की चपेट में आने से झुलस गया। जिसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत उपचार के लिए hospital में भर्ती करवाया।
बताया जा रहा है कि हादसे में घायल हुए बच्चों की उम्र 6 से 14 साल के बीच है और वह तीनों करीब 40 फीसदी झुलस गए है। यहां एक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे Chandigarh Refer कर दिया गया है।
Four people, including, 3 children, got, burnt, due to, fire, kitchen gas cylinder, condition, of one is critical
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.