IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, बठिंडा : Punjab News: पंजाब में लोगों को विदेश भेजने के सपने दिखाकर लोगों के धोखाधड़ी के मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। वहीं bathinda के एक युवक ने लुधियना की एक Immigration Center Director पर 17.25 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाते हुए Police के पास शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके बाद Police ने जांच के बाद उक्त travel agent और उसके भाई सहित 3 लोगों पर मामला दर्ज करके दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक द्वारा SSP Bathinda Harmanbir Singh Gill को दी गई शिकायत में अजय कुमार निवासी लाल सिंह बस्ती बठिंडा ने बताया कि वह विदेश जाना चाहता था। इसके लिए उसने Ludhiana
के रहने वाले बॉबी चंढालिया, उसके भाई इंदरजीत चंढालिया और राजेश कुमार से संपर्क किया।
पीड़ित के अनुसार आरोपी भाइयों ने उसे Abroad भेजने का झांसा देकर कई किश्तों में 17.25 लाख रुपए हासिल कर लिए, लेकिन उसे विदेश नहीं भेजा। जब उसने अपने पैसे वापस मांगे, तो उन्होंने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया, ऐसा कर उसके साथ ठगी की गई।
जिसके बाद पीड़ित ने Canal Colony थाना Police को शिकायत की जिसके बाद Police ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू की और Police की EO Wing ने मामले की पड़ताल करने के बाद Ludhiana निवासी 2 सगे भाइयों समेत 3 लोगों को नामजद कर 2 को गिरफ्तार कर लिया है।
Fraud, 17.25 lakh, rupees, were, taken, from, a young man, by showing ,dreams, of sending, him abroad, case, registered, against, 3 including, two brothers, 2 arrested
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.