Gandhi jayanti Dry day News Ludhiana: 2 अक्टूबर गांधी जयंती को ड्राई डे घोषित किया गया है। इस दिन देश भर में कहीं भी शराब की बिक्री नहीं होने दी जाती।
परंतु लुधियाना के बाबा थान सिंह चौक में स्थित एक शराब के ठेके की वीडियो वायरल हो रही है। जहां शराब के ठेकेदार ने दुकान का शटर काटकर सारा दिन उसमें से शराब की बोतलें बेची।
Read This News:बेखौफ लुटेरों का आतंक, NRI को बनाया निशाना, 15 तोले गहने सहित अन्य सामान छीनकर फरार
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे लोग शराब के ठेके के पास आते हैं, ठेकेदार का एक करिंदा बाहर खड़ा है, जो शटर काट कर बनाए गए छेद में से शराब की बोतल निकलता है और ग्राहकों को बेच रहा है।
Read This News: Firozpur Police के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हेरोइन, ड्रग मनी सहित नशा तस्कर गिरफ्तार
ऐसे में आबकारी विभाग और लुधियाना पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या गांधी जयंती वाले दिन को ड्राई डे घोषित करने के सरकारी आदेशों की पालना करवाने में लुधियाना प्रशासन असफल साबित हो रहा है।
Read This News: बेखौफ लुटेरों का आतंक, NRI को बनाया निशाना, 15 तोले गहने सहित अन्य सामान छीनकर फरार
अब देखना यह होगा कि लुधियाना शराब के ठेके की वीडियो वायरल होने के बाद इस पर आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन क्या एक्शन लेता है।
#HeeraPaneerWala की दिल दहलाने वाली दास्तान, देखिए Video
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.