Dirty work being done under the cover of spa centers in jalandhar / BulandKesari.Com:- शहर में एक मशहूर मॉल में चल रहे दो स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलने की चर्चाएं हैं । पता चला कि यहाँ 1500 से दो हजार रुपये में लड़कियां उपलब्ध कराई जाती हैं। इस पर ग्राहक को इशारों इशारों में पूछा जाता है कि आपने कौन कौन सी सर्विस लेनी है।
PSEB ने जारी की board class की datesheet,पढ़ें किस तारीख से शुरू होंगें Exam
कई प्रकार के पैकेज दिए जाते हैं –
इन स्पा सेंटरों से होकर आये ग्राहक बताते हैं कि यहाँ कई प्रकार के पैकेज ग्राहकों को लुभाने के लिए पेश किये जाते हैं। मसाज के साथ सेक्स का ऑफर होता है। फिर वीकली और मंथली पैकेज होते हैं। साल का पैकेज भी दिया जाता है।
Punjab के इन इलाकों में Police ने चलाया search operation
SHO के पकडे जाने के बाद से छोटे स्पा सेंटरों पैर कसा शिकंजा बड़ों को किया अनदेखा !
जानकार बताते हैं कि गाठ माह रामामंडी थाने कि SHO को एक Spa Center से रिश्वत लेने कि मामले में गिरफ्तार और ससपेंड किया गया था। जिसके बाद से city के छोटे स्पा सेंटरों पर तो शिकंजा कसा गया है लेकिन बड़े मॉल्ज़ में चल रहे और शहर के अन्य बड़े स्पा सेंटरों को पुलिस अनदेखा कर रही है। यहाँ तक कि जिस स्पा सेंटर के चक्कर में SHO पकड़ा गया था वो स्पा सेंटर भी सरेआम चल रहा है।
Airport पर धूं-धूं कर जला 379 यात्रियों से भरा Plane, तटरक्षक plane में सवार 5 लोगों की मौत, Captain गंभीर घायल
ऐसे में अब सवाल खड़ा होता है कि आखिर सिटी के नए पुलिस कमिश्नर क्या इस मामले मैं कड़ा रुख अपना पाएंगे? और क्या बिना बायस हुए सारे स्पा सेंटरों पर पुलिस एक सी सख्ती बरतेगी?
Petrol-diesel की कमी के बाद अब Gas Cylinders को लेकर मची हाहाकार
वैसे बता दें कि अधिकतर स्पा सेंटर में किसी न किसी शिव सेना नेता या समाजसेवी संगठन के प्रधान की हिस्सेदारी कि चर्चाएं भी किसी से छिपी नहीं हैं !
#Girls are available in #Spa Centers for 1500 to 2000 #rupees, #dirty work is being done under the guise of #SpaCenter of the #famous #mall; When will the #police #takeaction?
spa center bulandkesari.com
#देह-व्यापार
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.