Gold,Silver Price Today,(Buland Kesari) नई दिल्ली: Gold Silver Price Today: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा सोने पर कस्टम ड्यूटी 6% कम करने की घोषणा के बाद मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों (Gold Price in India) में जबरदस्त गिरावट आई है.
ऐसे में आज सस्ते रेट पर सोना खरीदने का शानदार मौका है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने के रेट (Gold Rate Today) में 4000 रुपये तक की गिरावट आई है. वहीं, चांदी की कीमतें भी 4,800 तक की कमीं आई है.
दिल्ली में आज सोने की कीमत (Gold price in Delhi Today)
राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 67,840 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 73,990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
MCX पर क्या है सोने के रेट (Gold Rate)
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने के रेट (Gold Rate Today) में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है. आज MCX पर सोना 72838 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. इसके बाद दोपहर 2 बजे के करीब एमसीएक्स पर 5 अगस्त की डिलिवरी वाला सोना (Latest Gold Rate In India) 5.46 प्रतिशत या 3,967 रुपये की गिरावट के साथ 68,751 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.
MCX पर चांदी की कीमत (Silver Rate Today)
अगर चांदी की बात करें तो आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी 74487.00 रुपये प्रतिकिलो के स्तर पर खुला. जिसके बाद 5 सितंबर की डिलिवरी वाले चांदी की कीमत (Silver Rate) 5.48 प्रतिशत या 4,890 रुपये की गिरावट के साथ 84,313 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी .
सोने-चांदी की कीमते निचले स्तर
एमसीएक्स पर सोने की कीमतें (Gold Rate Today In India) मंगलवार को 68,500 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गई. एमसीएक्स पर चांदी की कीमत 84,275 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में, कीमतों सोने के भाव लगभग 2397.13 डॉलर प्रति औंस पर रही.
बता दें कि बजट 2024 में सोने और चांदी पर सीमा कस्टम ड्यूटी में 6% की कटौती का प्रस्ताव किया गया है. इसके अलावा, वित्त मंत्री ने प्लैटिनम पर कस्टम ड्यूटीको घटाकर 6.4% करने का भी प्रस्ताव दिया है.
Gold Price Today: After the announcement of the budget, there is a huge fall in the prices of gold and silver, gold becomes cheaper by Rs 4000, know the rate.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.