बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः दोआबा वासियों के लिए बड़ी राहत भरी खबर सामने आ रही है, जिसके तहत 31 मार्च को Adampur से दिल्ली के लिए शुरू हो रही flight की टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है। अब लोग Star Air Company की साइट पर जाकर या UPI से इस टिकट को बुक करवा सकते हैं।
कंपनी द्वारा मात्र 1499 रुपए में अब Adampur से Delhi तक का सफर कर सकते हैं, जिसके लिए कंपनी द्वारा सोमवार से ही टिकट बुकिंग खोल दी गई थी।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार Hindon Airport से 31 मार्च को Adampur के लिए पहली
flight शुरू होगी, जो सुबह 11:25 पर चलकर दोपहर 12:25 पर पहुंचेगी। वहीं आदमपुर से हिंडन के लिए 12:50 पर फ्लाइट शुरू होगी, जो दोपहर 1:50 पर वापस Hindon Airport पहुंचेगी। जिसके लिए यात्री यात्री अब स्टार Air Airlines website या UPI से टिकट बुक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि स्टार एयर एयरलाइंस कंपनी इस फ्लाइट को शुरू कर रही है। Hindon, Airport से Adampur के लिए टिकट1499 रुपए में हैं, जो अभी तक का सस्ता टिकट है।
सबसे पहले सुबह 7:15 बजे से बेंगलुरु (कर्नाटक) से नांदेड़ (महाराष्ट्र) के लिए फ्लाइट उड़ेगी, जो सुबह 8:35 पर नांदेड़ पहुंचाएगी। इसके बाद नांदेड़ से हिंडन के बीच सुबह नौ बजे फ्लाइट उड़ेगी, जो 11 बजे सुबह हिंडन पहुंचेगी।
Good news, Book ,flight, from, Adampur to Hindon, Airport, Rs 1499, booking, started
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.