बुलंद केसरी न्यूज, अमृतसरः Sri Guru Ramdas International Airport से April महीने में Dehradun के लिए सीधी उड़ान शुरू हो जाएगी। यह उड़ान जल्द ही Alliance Air Company की ओर से शुरू होने जा रही है।
बता दें कि इस उड़ान के शुरू होने से Dehradun और Mansoori जाने वाले पर्यटकों को काफी फायदा होगा। Airline की ओर से April महीने में ही इस उड़ान को शुरू किया जाना है फिलहाल उड़ानें शुरू होने की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि pilot द्वारा Company की ओर से दो दिन उड़ान संचालित कर Amritsar-Dehradun route का निरिक्षण किया जा चुका है।
इसके साथ ही Company की ओर से इस उड़ान को रोजाना दो बार संचालित किया जाएगा इसके लिए Center की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है। Amritsar से Mansoori के पहाड़ों पर घूमने के लिए पर्यटक ये आसान रास्ता अपना सकते हैं और कुछ ही घंटों में ये उड़ान आपको Dehradun पहुंचा देगी।
गौरतलब है कि Dehradun-Amritsar हवाई सेवा की उड़ान Amritsar से दोपहर 12 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 1 बजकर 10 मिन्ट पर Dehradun पहुंच जायेगी। इसी तरह Dehradun से Amritsar के लिए flight दोपहर 1 बजकर 35 मिन्ट पर उड़ान भरेगी और 2 बजकर 45 मिन्ट पर Amritsar पहुंच जायेगी।
Good news, air passengers, flights, from, Amritsar to Dehradun, will start soon
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.