IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200
बुलंद केसरी ब्यूरो, चंडीगढ़ः Punjab News: पंजाब में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण को लेकर राज्य सरकार ने एडवाइजरी जारी की है> एडवाइजरी में कहा गया है कि जो भी लोग घर से बाहर निकल रहे हैं वो मास्क पहन कर ही निकलें, इसके अलावा किसानों से पराली नहीं जलाने का आग्रह किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पंजाब में बढ़े वाायु प्रदूषण को देखते हुए राज्य की भगवंत मान सरकार ने एक एडवाईजरी जारी की है। राज्य सरकार ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी है, वहीं आम लोगों के लिए सरकार ने 9 निर्देश भी जारी किए हैं। इसी के साथ सरकार ने लोगों से आग्रह किया है कि वह घर से बिना मास्क लगाए न निकलें। साथ ही इस प्रदूषण से कैसे किसी व्यक्ति को नुकसान हो सकता है और परहेज कैसे किया जाए। इस बारे में जानकारी दी गई है।
सरकार द्वारा जारी 9 निर्देशों में
1.कौन खतरे में है- हम सभी जोखिम में हैं, लेकिन कुछ लोग ज्यादा कमजोर हैं, जिनमें छोटे बच्चे, बुजुर्ग, शुगर व दिल की बीमारियों तथा दमा के रोगी शामिल हैं। यह प्रदूषण आपकी आयु और जीवन की गुणवत्ता को कम कर सकता है।
2. हवा प्रदूषण के लक्षण- यदि खांसी, सांस चढ़ना, आंखों में खारिश या जलन, सिर भारी होना जैसे लक्षण दिखाई दें तो यह हवा में प्रदूषण के कारण है।
3. कम समय व लंबे समय के प्रभाव- हवा प्रदूषण आपकी आयु को कम कर सकता है तथा जीवन की गुणवत्ता पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।
4. उचित इलाज- बाहर जाने से परहेज करें, कोई समस्या आने पर डॉक्टर से सम्पर्क करें, मल्टी-विटामिन का सेवन करें, अस्थमा के मरीज इंहेलर का प्रयोग करें, अच्छी खुराक खाएं।
5. एक्सपोजर को कम करना- बच्चों, बूढ़ों और गर्भवती महिलाएं घर से बाहर न निकलें, भीड़ वाले स्थानों पर न जाएं। धुएं में सवेर की सैर से बचें। घर के दरवाजें और खिड़कियां बंद रखें।
6. हवा प्रदूषण के प्रभाव- गर्भवती महिलाएं व छोटे बच्चे प्रदुषण में गम्भीर रूप से प्रभावित हो सकते हैं।
7. सुबह की सैर– सूरज चढ़ने पर ही सुबह की सैर करें।
8. फेस मास्क– फेस मास्क की प्रयोग करें। घर से बाहर जाएं तो फेस मास्क पहन कर जाएं।
9. संदेश- कार पुलिंग करके प्रदूषण के कम करें। किसान फसलों की पराली न जलाएं। ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं। पोषटिक आहार खाएं।
Government issued, advisory, increasing, air pollution, Punjab, advised, not, to leave home, without mask
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.