बुलंद केसरी न्यूज, लुधियानाः महानगर के अंतर्गत आते New Janata Nagar में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक ग्रंथी द्वारा अपनी पत्नी की हत्या कर मौके से फरार हो गया। मामले का पता चलते ही मौके पर पहुंची Police ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए hospital की मोर्चरी में रखवा दिया।
वहीं आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मृतका की पहचान Manpreet Kaur के रूप में हुई है। वहीं आरोपी की पहचान कुलदीप सिंह के रूप में हुई है। वहीं मनप्रीत अपने पीछे तीन बेटियां छोड़ गई हैं।
इस वारदात संबंधी मिली जानकारी के अनुसार मृतक मनप्रीत का कुलदीप सिंह के साथ 15 साल पहले हुए विवाह हुआ था। पति कुलदीप सिंह श्री गुरु नानक प्रकाश गुरुद्वारा साहिब में ग्रंथी है। दोनों पति-पत्नी परिवार सहित गुरुद्वारा साहिब में ही कमरा लेकर रह रहे थे। Kuldeep अक्सर मनप्रीत पर शक करता था। उसे शक था कि मनप्रीत के किसी से अवैध संबंध है। इसी बात के कारण अक्सर दोनों में विवाद रहता था।
बताया जा रहा है कि मनप्रीत के साथ बीती रात कुलदीप ने काफी मारपीट की। आरोपी Kuldeep ने बेरहमी से उसका गला घोंट दिया। मृतका के गले पर मारपीट के निशान है। Police ने मृतक मनप्रीत कौर के शव को civil hospital की Mortuary में रखवा दिया है।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में छापामारी की जा रही है। महिला के मायके परिवार को भी घटना की जानकारी दे दी है। Post Mortem के बाद महिला का शव उसके पारिवारिक सदस्यों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।
वहीं वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे SHO Bikramjeet Singh ने बताया कि उन्हें देर रात सूचना मिली कि New Janata Nagar में पति-पत्नी की आपस में झगड़ा हुआ है। मौके पर पहुंच कर महिला की हालत गंभीर होने के कारण आरोपी ने उसे Hospital दाखिल करवाया। वहां Doctors ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके आरोपी पति कुलदीप सिंह मौके से फरार है। आरोपी की तलाश में छापामारी की जा रही है। जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा।
Granthi, used ,to doubt, his wife’s, character, absconded, after, committing, this crime, police, engaged, in search
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.