(Buland kesari)-GST Data: जुलाई 2024 में 1.82 लाख करोड़ रुपये जीएसटी वसूली हुई है जो इसके पहले महीने जून 2024 में 1.74 लाख करोड़ रुपये रही थी.
GST Collection For July 2024: जुलाई 2024 में 1,82,075 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन (Goods And Services Tax Collection) रहा है जो जुलाई 2023 में 1,65,105 करोड़ रुपये रहा था. बीते साल समान महीने के मुकाबले जुलाई 2024 में 10.3 फीसदी ज्यादा जीएसटी कलेक्शन करने में सफलता मिली है. जून 2024 में 1.74 लाख करोड़ रुपये जीएसटी वसूली में सफलता मिली थी. एक जुलाई, 2024 को वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की ओर से जीएसटी कलेक्शन का डेटा जारी नहीं किया गया था. लेकिन जीएसटी काउसिंल (GST Council) के पोर्टल पर इस बार ये डेटा अपलोड किया गया है. इस वित्त वर्ष 2024-25 के अप्रैल महीने में 2.10 लाख करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन रहा था जो कि रिकॉर्ड है.
जीएसटी कलेक्शन का मंथली डेटा जारी करते हुए बताया गया कि, जुलाई 2024 में सीजीएसटी के जरिए 32,386 करोड़ रुपये, एसजीएसटी (SGST)के जरिए 40,289 करोड़ रुपये, आईजीएसटी के जरिए 49,437 करोड़ रुपये, और सेस के जरिए 11,923 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ है. यानि कुल डोमेस्टिव रेवेन्यू 8.9 फीसदी के उछाल के साथ 1.34 लाख करोड़ रुपये रहा है.
GST Collection: माल एवं सेवा कर (GST) राजस्व संग्रह चालू वित्त वर्ष में जुलाई महीने में1.82 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष में इसी महीने के 1.65 लाख करोड़ रुपये के जीएसटी राजस्व की तुलना में 10.3 प्रतिशत अधिक है। जीएसटी निदेशालय द्वारा आज जारी मासिक आंकड़ों के अनुसार रिफंड के बाद जुलाई 2024 में शुद्ध जीएसटी राजस्व संग्रह 165793 करोड़ रुपये रहा है जो जुलाई 2023 के शुद्ध संग्रह 144897 से 14.4 प्रतिशत अधिक है।
इंपोर्ट (Import) के मोर्चे पर आईजीएसटी (IGST) के जरिए 47009 करोड़ रुपये और सेस (Cess) के जरिए 1029 करोड़ रुपये की वसूली हुई है. इंपोर्ट से जीएसटी रेवेन्यू 14.2 फीसदी बढ़ा है. डेटा के मुताबिक डोमेस्टिक रिफंड 7813 करोड़ रुपये का जारी किया गया है जो कि जुलाई 2023 के मुकाबले 34.1 फीसदी कम है. जुलाई 2023 में 11,857 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया था. आईजीएसटी रिफंड 8470 करोड़ रुपये का जारी किया गया है जो कि बीते साल जुलाई के मुकाबले 1.4 फीसदी ज्यादा है. कुल रिफंड में 19.2 फीसदी की कमी आई है. जुलाई 2024 में 16,283 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया है जो जुलाई 2023 में 20,209 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया था.
वित्त मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि, गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स का मंथली डेटा अब से जीएसटी के वेबसाइट https://www.gst.gov.in पर न्यूज एंड अपडेट्स सेक्शन में उपलब्ध होगा. अब से जीएसटी कलेक्शन के डाटे इस पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.