Hamas-Israel War Breaking:(BulandKesri.Com)- हमास-इजरायल युद्ध का आज 17वां दिन है। इजरायल गाजा पट्टी पर ताबड़तोड़ बमबारी कर रहा है। पिछले 24 घंटों मेंइजरायली हमलों में कम से कम 400 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सिर्फ बीती रात इजरायली एयरस्ट्राइक में ही 60 लोगों की जान गई है। मंत्रालय के मुताबिक, इजरायल ने गाजा में घनी आबादी वाले जबालिया शरणार्थी शिविर और गाजा के अल-शिफा और अल-कुद्स अस्पतालों के नजदीक आवासीय क्षेत्रों पर भी बमबारी की है।
Cricket जगत में दौड़ी शोक की लहर, भारतीय Cricket Team के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर का निधन, CM Bhagwant Maan ने जताया दुख
इजरायल के इन हमलों से मुस्लिम देशों में बेचैनी बढ़ गई है और कई मुस्लिम देशों ने अब यहूदियों यानी इजरायल के लोगों का हुक्का पानी बंद करने की तैयारी कर ली है। हमास को पहले ही आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह का साथ मिल चुका है। अब मुस्लिम देशों के बल पर हमास और हिज्बुल्लाह इजरायली सैनिकों के रसद सप्लाई पर ब्रेक लगाने की फिराक में हैं। इसे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ मुस्लिम देशों का साझा ऐलान-ए-जंग माना जा रहा है।
Jalandhar में दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से राज मिस्त्री की मौत, मौके पर पहुंची Police
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हमास और हिज्बुल्लाह ने गाजा में अपनी रणनीति को अंजाम देने की तैयारी पूरी कर ली है। इसमें कई मुस्लिम देश साथ दे रहे हैं। इनमें ईरान, पाकिस्तान,सीरिया, लेबनान, जॉर्डन, तुर्की और मिस्र भी हमास को अंदरखाने से ताकतवर करने में जुटा है। इजरायल बार-बार अमेरिका से कहता रहा है कि अगर गाजा पट्टी में उसने रसद और राहत सामग्री जाने की इजाजत दी तो हमास रूस और चीन के खुफिया एजेंटों के जरिए इजरायल के खिलाफ कई मोर्चों खोल सकता है। इसलिए गाजा पट्टी को इजरायल के एक लाख से ज्यादा सैनिकों ने घेर रखा है और गाजा बॉर्डर पर इजरायली टैंकों ने डेरा जाल रखा है।
पुरानी रंजिश के चलते युवक की तेजधार हथियारों से हत्या, जांच में जुटी पुलिस
इधर, इजरायल के खिलाफ पूरा अरब वर्ल्ड एकजुट होकर जेहादी नारे लगा रहा है। हमास नेता इस्माइल हानिया ने कहा, “मुस्लिम देश आधे और चौथाई समाधान के लिए नहीं बल्कि गाजा में खून बहाने और उसके पूरे समाधान के लिए एकजुट हैं। सऊदी अरब और पूरे अरब पर हमारा भरोसा है कि इजरायल के खिलाफ जेहाद में सभी इस्लामिक देशों की मेजबानी होगी। हमारा भरोसा बड़ा है कि ये खून बर्बाद नहीं होगा।”
इस दिन से Punjab के सभी Toll प्लाज़ा होंगे बंद, जानें क्या है मामला…
बता दें कि हमास और हिज्बुल्लाह को अरब देशों का जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है। ईरान के ड्रोन और मिसाइल इजरायल के लिए पहले ही बड़ा खतरा बन चुके थे। अब हमास और हिज्बुल्लाह के सैकड़ों लड़ाके लेबनान बॉर्डर से इजरायल पर अटैक कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ५७ इस्लामिक देश इजरायल से बदला लेने की आग में झुलस रहे हैं। ये सभी देश अब इजरायल को बाहर से होने वाली रसद सप्लाई को रोकने का प्लान बना रहे हैं ताकि इजरायल घुटनों के बल आ सके।
See This Video : धर्म और कर्म का अनोखा मिश्रण : खालसा जी का AUTO
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.