IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, नई दिल्ली: देश में बढ़ते Corona के मामलों के बीच बुधवार को केंद्रीय Health Minister Mansukh Mandaviya के नेतृत्व में हाई लेवल की मीटिंग की गई। इस मीटिंग में सभी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के साथ-साथ राज्य के सचिव भी मौजूद रहे इस दौरान सभी राज्यों को अलर्ट रहने को कहा गया है। समीक्षा बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री Mansukh Mandaviya ने कहा कि हमें सतर्क रहने की जरूरत है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य को मिलकर एक संपूर्ण सरकार के अप्रोच से काम करने की जरूरत है। अस्पतालों को तैयारियों की मॉक ड्रिल करनी होगी और Covid की निगरानी बढ़ानी होगी साथ ही लोगों के साथ प्रभावी कम्यूनिकेशन भी रखना होगा ताकि समय रहते संक्रमण पर काबू पाया जा सके और प्रभावितों को सही इलाज मुहैया हो।
Mansukh Mandaviya ने कहा कि हर तीन महीने में एक बार सभी अस्पताल Covid की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल करें। मैं सभी राज्यों को केंद्र की ओर से पूरी सहायता का भरोसा देता हूं हमारी तैयारियों में किसी तरह की ढिलाई नहीं होनी चाहिए। स्वास्थ्य का मामला कोई राजनीति का क्षेत्र नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय हर सहायता के लिए उपलब्ध है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों से यह सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया कि सर्दियों के मौसम में ठंड की स्थिति और आने वाले त्योहारी सीजन को देखते हुए हर तरह के बचाव के उपाय अपनाए जाएं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 288 नए मामले सामने आए हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,970 हो गई है। वहीं, केरल में मंगलवार को Corona वायरस संक्रमण के 115 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में Covid-19 के कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,749 हो गई है।
Health Minister, Mansukh Mandaviya, held a, high level meeting, on the, new variant, Corona, said, be alert, no need to panic
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.